लूट सको तो लूट लो, मार्किट में आया है ‘मोबाइल के साथ प्याज फ्री’ ऑफर

0
586
Onion Price Rise in India

Onion Price Rise in India- देश में प्याज़ ने सबको रुला रखा है। प्याज सौ के पार हो चली है। अब तो बस प्याज वो ही लोग खरीद रहे हैं जो इस महंगी प्याज को अफ़ोर्ड कर सकते हैं। बाकी लोग तो मार्किट में ही प्याज को जी भर कर निहार कर आजाते हैं। भाईसाहब, प्याज तो कटने से पहले ही रुला रही है।

प्याज इतनी महँगी चली है की सलाद में तो दूर की बात यह तो दाल के छौंक में भी दिखाई नहीं दे रही है। लोग, मजबूर हैं प्याज खरीदने को। बीच में तो सरकार ने प्याज ख़रीदने के लिए स्कीमें निकाल निकाल दी थीं। संसद भवन के बाहर नेता लोग प्याज की माला पहनें प्याज के बढ़ते दामों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Onion Price Rise in India- अब कुछ दिनों में प्याज के ऊपर जोक्स और मीम्स बनने लगेंगे। अभी एक बड़ी मज़ेदार खबर सुनने को मिली है। खबर है कि इस प्याज के दामों का फायदा उठाते हुए एक दूकान वाले भैया ने एक स्कीम निकाली है। यह दूकान है तमिल नाडु के थंजावुर सिटी के पट्टू कोटाई इलाके में STR मोबाइल्स नाम की। इन दूकान वाले भैया ने यह ऑफर निकाला है कि जो कोई भी उनकी दूकान से स्मार्टफोन खरीदेगा उसे एक किलो मुफ्त प्याज दी जायेगी।

Buy Mobile, get ONION free!!!

दुकान के मालिक का नाम है सरवन कुमार। इन दूकान वाले भैया ने चार दिन पहले अपनी दूकान के एक सुंदर- सा बोर्ड लगाया था जिसमें उन्होंने इस ऑफर के बारे में लिखा था।

आप यकीन मानें या न मानें लेकिन इस बोर्ड के लगने के बाद कस्टमर्स की तो लाइन ही लग गयी। सरवन कहते हैं कि हाँ, ऑफर की वजह से कस्टमर्स की संख्या सच में बढ़ गई। नॉर्मली, मैं एक दिन में तीन से चार मोबाइल फोन बेचा करते थे, लेकिन स्कीम लाने के बाद यह गिनती 10 हो गई।

स्मार्टफोन के साथ छोटी या बड़ी प्याज चुनने का पूरा अधिकार कस्टमर के पास है। लो जी, प्याज ने तो मोबाइल की धड़ाधड़ बिक्री करा दी। अब तो इससे बड़े-बड़े ऑफर सुनने बाकी रह गए हैं।

ऐसी खबर एक और जगह से आ रही है, खबर है चेन्नई की। यहाँ एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट में प्याज दी गयी। हाँ भाई हाँ, सही कह रहे हैं हम। इस जोड़े को प्याज का बुके गिफ्ट में मिला है।

‘मैं ज़्यादा प्याज़ नहीं खाती। मैं ऐसे परिवार से आती हूँ जहाँ प्याज़-लहसुन नहीं खाते।’ – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बंगलौर में प्याज के दाम 200 हो गए हैं। बंगलौर में तो प्याज के दाम सुनते ही किसी को भी चक्कर आ जाएँ। अभी तक तो सुना था की प्याज 160 में भी बिक रही है लेकिन 200.

ये भाव सुनने के बाद तो बॉलीवुड फिल्म थ्री इडियट्स में राजू की माँ की बात याद आ रही है, बस वहाँ पनीर की जगह प्याज लगा दीजिये। ‘बेटा, कुछ दिनों में तो प्याज सुनार की दूकान पर मिलेगा।’ राम जाने कब यह नौबत सर से टलेगी।