हुंडई भारत में इस दिन लॉन्च करेगी दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार,सिंगल चार्ज में देगी 312 किमी. का माइलेज !

0
375
इलेक्ट्रिक कार

अपनी दमदार मोटर की वजह से दुनियाभर में नाम कमाने वाली कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुंडई मोटर इंडिया अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही हैं. इस कार की खासियत इसकी माइलेज ही होगी. तो चलिए जानते है इस कार के बारे में.

हुंडई मोटर लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार

हुंडई मोटर्स भारत में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि इस कार के लिए भारत में बेसब्री से इंतजार हो रहा है. वहीं कंपनी का दावा है कि इस कार को चलने के लिए आपको बस एक बार चार्ज करना होगा, इसके साथ ही इस कार में आपको कम खर्च भी लगेगा. बताया जा रहा हैं कि यह कार सिंगल चार्ज होने के बाद करीब 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

मिलेगा दमदार माइलेज 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हुंडई मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूली KONA को भारत से पहले यूरोपीय देशों में लॉन्च किया जा चूका हैं. उस समय इस कार को दो वर्जन में लांच किया गया था. अगर बात करे टॉप वर्शन की तो इस कार में आपको 64 kWh का बैटरी और 204 PS की पावर की मोटर और 395 न्यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया हैं. इस पॉवर के साथ आप एक बार फुल चार्ज करके करीब 546 KM की दूरी तय कर सकते हैं. वहीं KONA EV में कंपनी 39.2 kWh की बैटरी दी हैं, जिसकी मोटर 136 PS की पावर और 395 मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसको फुल चार्ज करने के बाद करीब 452 KM चलाया जा सकता हैं.

फीचर्स

अगर बात करे इसकी फीचर्स की तो नई Kona EV में Bluelink connectivity के साथ-साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया हैं. इसके साथ ही आपको कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और DRLs, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन सेनसिंग वाइपर्स जैसी फीचर्स दी गयी हैं.

कीमत

इस कार की सबसे अच्छी बात यह हैं की इस कार को भारत में ही असेंबल किया जा रहा हैं. कंपनी इसे चेन्नई के पास स्थित Hyundai के श्रीपेरुमबुदुर फैक्ट्री में असेम्बल करेगी. हालांकि इसकी कीमत की बात करे तो शुरुवात में कंपनी इसको करीब 22 से लेकर 25 लाख रुपये के आस पास में बेच सकती हैं.