Shaihd Kapoor film Kabir Singh: साल 2019 में कई सारी बॉलीवुड फिल्मों सिल्वर स्क्रीन से लोगों के दिल तक का सफर तय करने में कामयाब रही। इन्हीं कामयाब फिल्मों में से एक फिल्म रही एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह जो ना सिर्फ दर्शकों को पसंद आई बल्कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। इस फिल्म ने जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी शाहिद कपूर की एक्टिंग।
शाहिद कपूर की एक्टिंग के चलते यह फिल्म 2019 की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। साथ ही यह शाहिद की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म मानी जा रही हैं।
लेकिन इस फिल्म के चलते ही एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहिद कपूर को एक बात बेहद बुरी लगी। वो भी इतनी बुरी की वो अवॉर्ड शो बीच में ही छोड़ कर चले गए।
असल में पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, लेकिन वहाँ उन्हें उनकी फिल्म कबीर सिंह में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला। जिसके चलते वो बेहद नाराज़ हो गए और इवेंट बीच में ही छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं इस इवेंट में शाहिद कपूर की एक परफॉरमेंस थी लेकिन शाहिद ने परफॉर्म करने से भी इनकार कर दिया।
रणवीर सिंह को अवॉर्ड मिलने के बाद शाहिद ने छोड़ शो
सूत्रों की माने तो अवॉर्ड ना मिलने की वजह से शाहिद कपूर ने इवेंट ऑर्गनाइजर पर काफी गुस्सा किया। क्योंकि शाहिद ने कबीर सिंह में लाजवाब अभिनय कर एक्टिंग का एक अलग पैमाना सेट किया था। ऐसे में उन्हें अवॉर्ड ना मिलना उनके लिए काफी बुरा लगा। साथ ही मिल रही खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह को जैसे ही अवॉर्ड मिला। शाहिद कपूर तुरंत खड़े हुए और अवॉर्ड फंक्शन से चले गए।
शाहिद का यूँ फंक्शन छोड़ना ऑर्गेनाइजर के लिए भी बुरी खबर रही। क्योंकि यहाँ शाहिद को परफॉर्म करना था और अभी तक ऑर्गेनाइजर को शाहिद का रिप्लेसमेंट नहीं मिला है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद की फिल्म कबीर सिंह की सफलता के बाद इंडस्ट्री में उनकी डिमांड बढ़ गई हैं। फिलहाल वो फिल्म जर्सी की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें, इस फिल्म में उनके साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आने वाले हैं।
गौरतलब हैं, शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ एक क्रिकेटर की ज़िन्दगी पर आधारित होने वाली हैं। एक ऐसा क्रिकेटर जो बिना किसी चीज़ की परवाह करें अपनी सफलता की और बढ़ता जा रहा हैउम्र लोगों बिना किसी की परवाह करे अपने करियर को एक बार फिर से शुरू करने का फैसला लेता है ।
बहरहाल यह फिल्म गौतम तिन्ननुरी की तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ का ही बॉलीवुड रीमेक है। अब देखना यह होगा की एक कबीर सिंह में एक आशिक़ का किरदार निभा सभी का दिल जीतने वाले शाहिद क्या फिल्म जर्सी में लोगों की उम्मीदों पर खरे उतर पायेंगे। खैर इस सवाल का जवाब पाने के लिए हमें फिल्म के रिलीज होने का इंतज़ार करना होगा। बता दें, फिल्म की रिलीज डेट 28 अगस्त 2020 बताई जा रही हैं।