Aaj ki taaza khabar – करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पूर्व प्रधानमंत्री

0
1105
आज की अहम खबर

Aaj ki taaza khabar – करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व पीएम को करतारपुर गुरुद्वारे जाने वाले जत्थे में साथ चलने की अपील की है। सूत्रों के अनुसार, 9 नवंबर को पहला जत्था दर्शन के लिए करतारपुर पहुंचेगा। कैप्टन अमरिंदर ने इससे पहले मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इसके साथ उन्हें गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उत्सव पर सुल्तानपुर लोधी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता भी दिया। उधर, पाकिस्तान जाने के सवाल पर पंजाब के सीएम ने कहा कि वह पाक जाने को तैयार नहीं हैं। जहाँ तक पूर्व प्रधानमंत्री की बात करें तो वो भी नहीं जाएंगे।

बांग्लादेश पीएम शेख हसीना पहुंची भारत

Aaj ki taaza khabar – बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुँच चुकी हैं। अधिकारियों के अनुसार, भारत पहुँचने से कुछ घंटे पहले उन्हें अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से अचानक फोन आया था। पाक पीएम ने भंलादेश पीएम को अपने भारत विरोधी अभियान के तहत फोन किया था। इमरान खान केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निष्प्रभावी बनाने के फैसले के बाद से लगातार मुस्लिम देशों के नेताओं को फोन करके कश्मीर मुद्दे पर एकजुट होने के लिए कह रहे हैं। 

कांग्रेस पार्टी ने जारी की अपने स्टार प्रचारक की सूची

Aaj ki taaza khabar – गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान उपचुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित 40 नेताओं का नाम शामिल हैं। ये नेता राज्य में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंडावा विधानसभा और नागौर जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर 21 अक्तूबर को विधानसभा उपचुनाव होना है।पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अक्सर उपचुनावों के दौरान प्रचार से दूर रहता है इस कारण सूची में सोनिया, राहुल या प्रियंका गांधी का नाम शामिल नहीं है। यहां तक कि अन्य वरिष्ठ नेता जैसे कि गुलाम नबी आज़ाद, अहमद पटेल सहित अन्य स्टार प्रचारक भी इस सूची का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए राजस्थान उपचुनाव की इन सीटों के लिए मनमोहन सिंह को स्टार-प्रचारक के रूप में घोषित करना आश्चर्य की बात है। 

भारतीय बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने बनाया अपने करियर का पहला शतक

Aaj ki taaza khabar – विशाखापत्तनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया। दूसरे दिन रोहित के साथ बल्लेबाजी करने आए मयंक ने पहले सत्र में अपना शतक पूरा किया और लंच के बाद दोहरा शतक जड़ दिया। 115वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। केशव महराज की गेंद पर दो रन लेकर मयंक ने अपना 200वां रन पूरा किया।

सर्जरी के सफल होने के बाद वापस लौटे राकेश रोशन

Aaj ki taaza khabar – बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन फिल्म कृष-4 पर जोर शोर से काम कर रहे थे जब उन्हें अपने कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला। राकेश रोशन को गले में ‘Squamous Cell Carcinoma’ की शिकायत थी। यूं तो उनकी बीमारी शुरुआती स्टेज पर थी लेकिन इसका असर उनकी हेल्थ पर काफी पड़ रहा था। इस वजह से उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स को रोकना पड़ा। इसी के चलते ऋतिक की फिल्म कृष 4 को भी आगे बढ़ा दिया गया। इस साल की शुरुआत में राकेश रोशन कैंसर की सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के सफल होने के बाद वे राकेश आराम के लिए ब्रेक पर थे। लेकिन उन्होंने फिल्म कृष 4 की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू कर दिया है। इस साल की शुरुआत में राकेश रोशन कैंसर की सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के सफल होने के बाद वे राकेश आराम के लिए ब्रेक पर थे। लेकिन अब खबर है कि उन्होंने फिल्म कृष 4 की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू कर दिया है।