इस ट्रिक्स को अपनाकर आप भी फ्री में उठा सकते है Amazon Prime Membership का लाभ, जानिए !

0
439
Amazon Prime Membership

इस फेस्टिवल सीजन में हर कोई ऑनलाइन खरीदारी करता है. खरीदारी ही नहीं बल्कि बचत करने के लिए कुछ भी करता है। जिसकी हमें पता है अमेज़न भारत में अपनी Prime Day sale लाता ही रहता हैं। खासकर फेस्टिवल सीजन में अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लाता है। ऐसे में हर व्यक्ति इस मौके का फायदा उठाना चाहता हैं। लेकिन दिक्कत यह हो जाती है की ये डिस्काउंट का फायदा उन्ही लोगों को मिलता है, जिनके पास amazon prime membership का subscription ले रखा हो। हमें से कई लोगों के पास यह मेम्बरशिप नहीं है। तो चलिए आज हम आपको तीन ऐसे तरीके बताएँगे जिनके द्वारा आप amazon prime membership का बिल्कुल फ्री में मजा उठा सकते हैं।

Amazon Prime Membership क्या है?

Image result for Amazon Prime Membership क्या है?

बता दे की अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप लेने के लिए ग्राहक को बस मामूली रकम देना होता है। जिसके बाद वो ग्राहक अमेज़न के प्राइम ग्राहक बन जाते है। मेम्बरशिप लेने के बाद आम ग्राहक के मुकाबले इन लोगों को भारी छुट दी जाती है। इसके साथ ही अमेज़न की तरफ से बेहतर सर्विस प्रोवाइड कराई जाती है, जैसे फ़ास्ट डिलीवरी, वन डे डिलीवरी के साथ कई अन्य प्रकार की सुविधा दी जाती है। इतना ही नही मेबेर्शिप वाले ग्राहक प्राइम कस्टमर्स अमेज़न की popular services जैसे प्राइम वीडियो , प्राइम म्यूजिक, Kindle का भी फ्री में फायदा उठा सकते हैं। 

Prime Membership को फ़्री में लेने के टॉप 3 तरीके

Vodafone के लिए :

Image result for Amazon Prime Membership को फ्री में लेने के टॉप 3 तरीके
  • यदि आप वोडाफ़ोन के कस्टमर है, और आपके पास वोडाफ़ोन का सिम कार्ड है तो आपको पुरे एक साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिल सकती है।
  • दरअसल वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिलती है।
  • रेड पोस्टपेड प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है।

कैसे ले इसका लाभ

Image result for Amazon Prime Membership को फ्री में लेने के टॉप 3 तरीके
  • सबसे पहले आपको vodafone play app प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आप अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप के लिए claim कर सकते हैं। 
  • इसके तुरंत बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा।
  • जिसकी मदद से आप अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप शुरू करवा सकते हैं।

BSNL ग्राहकों के लिए

Image result for बीएसएनएल
  • अगर आप BSNL का सिमइस्तेमाल करते है, तो यह ख़बर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
  • BSNL ग्राहक अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप का फ्री में फायदा उठा सकते हैं।
  • इसके लिए आपके पास 399 रूपए या इससे ऊपर का पोस्टपेड प्लान होना चाहिए। 

कैसे ले इसका लाभ

  • इसके लिए सबसे पहले आपको BSNL की वेबसाइट www.portal.bsnl.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको अमेज़न के बैनर पर क्लिक करना होगा। 
  • ऐसा करने से आपके फ़ोन पर एक OTP आयेगा जिसकी मदद से आप अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप शुरू करवा सकते हैं।