Birth policy: इन देशों में बच्चे पैदा करने पर सरकार देती है इनाम, जानें !

0
394

Birth policy- भारत जैसे देश में भले ही बढ़ती जनसंख्या को लेकर सरकार परेशान है लेकिन, दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां जनसंख्या न होने की वजह से ही वहां की सरकार चिंता में है। वहां की सरकार जनसंख्या बढ़ाने के लिए तरह-तरझ के स्कीम को निकल रही है। कहीं, बच्चे पैदा करने पर नकद ईनाम की व्यवस्था है तो कहीं बच्चे पैदा न करने पर सरकार दंपत्ती से इसके बदले में टैक्स वसूलती है। कुछ ऐसा ही मामला जापान में देखने को मिला जब वहां की सरकार दंपति को बचे पैदा करने पर इनाम दे रही है। तो चलिए जन लेते है आखिर पूरा मामला क्या है, और कैसे इसका फायदा उठा सकते है।

जापान

पूरे यूरोप में जन्म दर गिर रही है

Birth policy: जैसा की हमलोगों को पता है जापान अपने म्हणत की वजह से दुनिया भरा में अलग पहचान बनाए हुए है। वहां के ज्यादातर लोग अपने कामो में ज्यादा समय बिताते है। लेकिन यह देश अपनी घटती आबादी के चलते इनदिनों सुर्खियो में है। बताया जाता है कि यहां अधिकतर कपल बच्चे पैदा नहीं करते। जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी लोगों पर किए गए एक नए सर्वे में पाया गया है कि 18 से 34 साल की उम्र के 70 प्रतिशत अविवाहित पुरुषों और 60 प्रतिशत अविवाहित महिलाओं की रिलेशनशिप में कोई दिलचस्पी ही नहीं है। वहीं करीब 30% ऐसे कपल हैं, जिनके यहां शादी के 5 साल बाद भी कोई बच्चा नहीं है। हालांकि वहां की सरकार लगातार जनसंख्या को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के इनाम दे रही है। इसके बाबजूद जापान का बर्थ रेट महज 1.46 है, जो वहां की सरकार के लिए किसी चिंता से कम नहीं है।

रूस

Image result for इन देशों में बच्चे पैदा करने पर सरकार देती है इनाम

Birth policy: रिपोर्ट के अनुसार इस देश में सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद से जनसंख्या दर का आंकड़ा तेजी से गिरा है। युद्ध के समय यहाँ लाखोँ की संख्या में मुर्दों की जान चली गई थी। जिसके चलते यहां प्रति 1000 महिलाओं के मुकाबले 800 पुरुष हैं। यहां की सरकार जनसंख्या को बढ़ाने वाले कपल को कार, इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स गिफ्ट जैसे गिफ्ट दे रही है।

इटली

Birth policy: जापान, रूस के बाद इटली का भी यही हाल है। यहाँ की भी सरकार जनसँख्या को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की स्कीम को लाती रहती है। लेकिन इसके बाबजूद यहां के ज्यादातर कपल बिना बच्चे के रहना चाहते है। सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के विज्ञापन भी तैयार करवाए हैं। विज्ञापनों में लिखा होता है – ‘सुंदरता की कोई उम्र नहीं होती मगर बच्चे पैदा करने की होती है’।

तुर्की

Related image

Birth policy: यहां की सरकार बच्चे पैदा करने के बाद उन सभी कपल को इनाम देने की घोषणा की है। यहां दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर पैरेंट्स को 300 डॉलर (करीब 20 हजार रुपए) का इनाम दिया जाता है। हालांकि इस पॉलिसी की घोषणा साल 2015 में की गई थी।