महीला कार्यक्रताओं से मिले नरेंद्र मोदी, कुछ मुद्दों पर की बातें

0
835
भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के सात समुहों में से पांचवें समूह से मुलाकात करी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के कार्यक्रम को लेकर सभी सांसदों को सात हिस्सों में बांटा गया है। नवनिर्वाचित 17 वीं लोकसभा में 78 महिलाएं हैं। आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि लोकसभा में सबसे अधिक संख्या रही। जिसमें भाजपा की 41 महिला सांसद हैं। एक महिला भाजपा सांसद ने कहा कि इस तरह की अनौपचारिक मुलाकात होने से हमें प्रधानमंत्री से बातचीत हुई।

प्रधानमंत्री आवास पर सुबह के नाश्ते से हुई मुलाकात में भाजपा की महिला सांसदों से नरेंद्र मोदी ने नई जिम्मेदारियों पर और अपने क्षेत्र में कुपोषण जैसी समस्याओं पर काम करने की बात कही। मीटिंग की शुरुआत हुई थी सभी के परिचय से। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी को एक-दूसरे के बारे में पता होना चाहिए।

नरेंद्र मोदी ने बच्चों में होने वाले कुपोषण के विषय पर बात करते हुए कहा कि महिला सांसदों को ऐसे क्षेत्रों में पौषटिक भोजन देने प्रदान करने का काम करना चाहिए। इसी मुद्दे पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने एक उदाहरण दिया कि गुजरात में माताओं से एक हष्ट-पुष्ट बच्चे की तस्वीर अपने मोबाइल में डालने को कहा जाता था जिससे दुसरी महिलाएं भी ऐसा करने के लिए प्रेरित हो सकें।

इससे पहले सांसदों से हुई मुलाकात में भाजपा के युवा कार्यक्रता थे। उस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने युवा सांसदों से पुछा था कि उन्हें राजनीति के अलावा और क्या करना पसंद है। किन कामों में रुचि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन कामों में आप जुड़े हुए हैं, वो काम समाज में उभरने चाहिए। व लोगों को उन कामों के बारे में जानकारी मिलनी चाहिए। इस मुलाकात में गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे।

पिछले दिनों में हुई भाजपा की संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री ने 2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक सभी सांसदों को अपने क्षेत्रों में 150 किलोमीटर पदयात्रा निकालने का निर्देश दिया था।