Karan Deol की डेब्यू फिल्म “Pal Pal Dil ke Pass” देख, लोग हुए निराश

0
396
Film Pal Pal Dil Ke Pass

Movie Review: बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाना इतना आसान नहीं है। फिर चाहे बात स्टार किड की हो या नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आए, कलाकार की। बात करें, स्टार किड की तो उनका फिल्मी दुनिया में कदम रखना तो आसान है, लेकिन लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाना मुश्किल। क्योंकि, उनकी तुलना उनके स्टार पैरेंट्स से की जाने लगती है।

Movie Review

गौरतलब है, फिल्मी दुनिया के इसी सफर की ओर कदम बढ़ा चुके है, देओल खानदान के चिराग यानि कि सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र के पोते, सनी देओल की बेटे करण देओल। जी, हां करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास आज थियेटर में रिलीज की जा चुकी है।

इस फिल्म में करण के साथ लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा सहर बाम्बा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।

Movie Review

Movie Review: कहानी

यह कहानी निर्धारित है, करण सहगल (करण देओल) और सहर सेठी (सहर बाम्बा) की प्रेम कहानी पर। करण सहगल जो बचपन में अपने माता-पिता को एक बर्फीले तूफान के दौरान खो चुके हैं। और अब उन्हीं पर्वतों की बीच अपना एक कैंप चलाते हैं। वहीं दूसरी ओर है, दिल्ली की फैमस वीडियो ब्लॉगर सहर सेठी। सहर अपनी वीडियो के जरिए लोगों को अलग-अलग जगहों के बारे में रिव्यू देती है। वहीं सहर को उनकी कंपनी की ओर से मनाली में करण के कैंप का रिव्यू करने के लिए भेजा जाता है।

जहां दोनों के बीच पहले तकरार होती हैं, हालांकि बाद में यह तकरार दोस्ती में बदल जाती हैं। और धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में। और जैसा कि हर लव स्टोरी में एक विलन होता है, तो इन दोनों की लव स्टोरी में कौन है, वो विलन यह जानने के लिए आपको थियेटर की ओर रुख करना होगा।

Movie Review: एक्टिंग

अभिनय भी बात करें तो, सहर बांबा ने अपने चुलबुले अंदाज़ और शानदार अभिनय से लोगो का दिल जीत बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। जहां सहर बांबा का अभिनय देख यह तय है, कि बॉलीवुड को एक नई अभिनेत्री मिली चुकी है। वहीं करण देओल को एक अभिनेता के तौर पर अभी काफी मेहनत की ज़रूरत है।

Movie Review

मूवी रिव्यू

फिल्म की कहानी, में एक के बाद एक कमियां देखने को मिली। एक निर्देशक के तौर पर भले ही सनी देओल ने बेहतरीन काम किया हो। लेकिन कहानी में दम ना होने की वजह से, फिल्म फीकी पड़ गई। फर्स्ट हाफ में, फिल्म लोगों को बोर करती नजर आई।

क्यों देखें फिल्म?

अगर आप देओल परिवार के फैन हैं, तो आप यह मूवी देखने जा सकते है।