Housefull 4 motion poster teaser: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल‘ की सीरीज का चौथा पार्ट यानि ‘हाउसफुल 4’ का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फैंस को फिल्म को लेकर लेकर कितना क्रेज़ है, यह फैंस द्वारा हाल में किया ट्वीट के जरिए पता चलता है। असल में बीते कुछ दिन पहले ही अक्षय के फैंस ने ट्वीट के जरिए हाउसफुल 4 पोस्टर की मांग की थी। और शायद फैंस कि इसी बेताबी को देखकर अक्षय ने आखिरकार फिल्म हाउसफुल 4 का पोस्टर शेयर कर किया है।

बता दें, अक्षय कुमार ने हाउसफुल 4 का एक मोशन पोस्टर टीज़र फैंस के साथ साँझा किया है। टीज़र जिसमें कल 16वीं सदी से लेकर 21वीं सदी तक के युग में एंट्री के लिए तैयार रहने की बात कही जा रहीं है। साथ ही अक्षय ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- “कल सुबह 11 बजे से हर घंटे इस फिल्म का पोस्टर जारी किया जाएगा”
अक्षय की ‘हाउसफुल’ सीरीज फैंस की सबसे पसंदीदा सीरीज रही है। वहीं मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है, कि ‘हाउसफुल 4’ बॉलिवुड की सबसे बड़े बजट की कॉमिडी फिल्म होगी।

गौरतलब है, फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है। वहीं मी टू मोमेंट के दौरान चर्चा में आए साजिद खान इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान कर रहे थे, लेकिन अब इसे फरहाद सामजी बना रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह फिल्म कॉमिडी फिल्म पुनर्जन्म पर निर्धारित है। फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे।