अक्षय कुमार ने शेयर किया ‘हाउसफुल 4’ का पोस्टर
Bollywood update: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहें है। वहीं आज अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
बता दें, ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते वक़्त लिखा- मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से। साथ ही पोस्टर को देख अनुमान लगाया जा रहा है, कि फिल्म में अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आएंगे।
गौरतलब है, फिल्म में कंफ्यूजन मेडनैस और कॉमेडी का तड़का देखने को मिला। बात करें फिल्म के रिलीज़ डेट की तो फिल्म दिवाली के करीब रिलीज की जाएगी। हालांकि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा।
Bollywood update: जायरा वसीम को लेकर बोली बॉलीवुड की देसी गर्ल
फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से जायरा वसीम को ट्रोल किया जा रहा है। और इसकी वजह से जायरा वसीम का वो ट्वीट जिसमे जायरा ने बॉलीवुड को अलविदा कहने की बात की थी।
दरसअल, जायरा ने अपने ट्वीट में लिखा था, कि “उनका एक्टिंग करियर उनके और धर्म के बीच में आ रहा है, जिससे अब वह एक्टिंग करियर को अलविदा कह रही हैं “
वहीं जायरा वसीम के इसी ट्वीट की वजह ‘द स्काइ इज पिंक’ के ट्रेलर में जायरा की मौजूदगी पर लोगो ने सवाल उठाए।
बता दें, फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक के जरिये प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड में वापसी करने जा रहीं हैं। जहाँ पूरी टीम इन दिनों फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। वहीं हाल में, फिल्म के संबंध में प्रियंका चोपड़ा के एक इंटरव्यू के दौरान। जब उनसे यह सवाल किया गया कि वह जायरा वसीम (Zaira Wasim) के बॉलीवुड को अलविदा बोलने के फैसले पर क्या सोचती हैं?
इस पर देसी गर्ल ने जवाब देते हुए कहा- “यह उनका निजी मामला है, हम कौन होते हैं कि किसी को यह राय दें की उससे क्या करना चाहिए और क्या नहीं? साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने जायरा की तारीफ करते हुए कहा- वह लाजवाब एक्ट्रेस है, जिसने काफी अच्छा काम किया है, हम उसके भविष्य की कामना करते हैं”
Bollywood update: इंडियन आइडल के 11वें सीजन में अनु मलिक की वापसी पर आदित्य नारायण का बयान
#MeToo मूवमेंट ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया। इस मूवमेंट में कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आया। इस मूवमेंट में इंडियन आइडल 10 को जज कर रहे म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का नाम भी बीच में आया था। दरसअल, सिंगर सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसकी वजह से उन्हें इंडियन आइडल शो छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब खबर आ रही है, इंडियन आइडल के 11वें सीजन को अनु मलिक एक बार फिर जज करते नजर आएंगे।
इंडियन आइडल शो के 11वें सीजन में अनु मलिक की वापसी की खबर के बाद जहाँ कुछ लोग खुशी जता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस फैसले से नाराज़ नजर आए। इसी दौरान आदित्य नारायण का बयान सामने आया है। आदित्य नारायण ने कहा – वो अनु मलिक को शो में वापस देखकर बेहद खुश हैं, आदित्य ने बताया कि अगर कानूनी तौर पर उनका जुर्म साबित नहीं हुआ है। तो उनके काम पर आने में कोई दिक़्कत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा वो अनु मलिक की दिल से इज्जत करते हैं।