UNICEF इवेंट में बोली, अभिनेत्री – फिल्में सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देखे, लेकिन

0
380
UNICEF इवेंट

बॉलीवुड हो या टॉलीवूड या फिर हॉलीवुड, फिल्मी दुनिया का आम लोगो पर गहरा असर पड़ता है। कई बार देखने को मिला है। की आम लोग फिल्मों से प्रभवित हो आम जिंदगी पर फिल्मी पेथरे अपनाने लगते है। शायद यही वजह है, की लोगो को सामजिक मुद्दे से जुडी बातों को समझाने के लिए सिनेमा जगत अब फिल्मों का सहारा लेता दिखाई दे रहा है।

लेकिन इस बात को लेकर, अब साउथ 2019 की बेस्ट एक्ट्रेसस का अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री तृषा का बयान सामने आया है। असल में, तृषा ने आज चेन्नई में हुए UNICEF इवेंट में फिल्मो को लेकर अपनी राय सामने रखी है।

दरसअल, तृषा ने फिल्मों को लेकर कहा- “फिल्मों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। वे सिर्फ कल्पना हैं। इसलिए फिल्मों को फोलो करना सही नहीं है”।

तृषा के इस बयान पर फैंस ने जताई ख़ुशी। ट्वीटर पर फैंस ने #TRISHA कर पोस्ट शेयर करना शुरु कर दिया। जिसके बाद #TRISHA ट्विटर पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

बता दे, तृषा कृष्णन, ने #UNICEF इंडिया सेलिब्रिटी एडवोकेट बन बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए अपना समर्थन दिया।