‘माॅब लिंचिंग’ के खिलाफ बाॅलीवुड ने उठाई आवाज, सवाल – आखिर कब बनेगा कानून ?

0
332
माॅब लिंचिंग

देश में हो रहे माॅब लिंचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस मसले पर हर कोई सवाल उठा रहा है। अब इन सवालों-जवाबों के फेर में बाॅलीवुड की नामी हस्तियाँ पीछे नहीं हैं। अभी तक 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को माॅब लिंचिंग और हेट क्राइम के मुद्दों को लेकर लेटर लिख चुके हैं।

हाल ही में बाॅलीवुड की बेहतरीन अदाकारा स्वरा भास्कर ने एक बात कही। उन्होंने उन 49 हस्तियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमें अब इन घटनाओं को लेकर आवाज़ उठानी पड़ेगी। माॅब लिंचिंग और हेट क्राइम जैसे मामलों के खिलाफ देश को सख्त कानून बनाने की जरुरत है।

प्रधानमंत्री को लेटर लिखने वाले 49 हस्तियों में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, मणिरत्ननम, रामचंद्र गुहा जैसे जाने माने चेहरे शामिल हैं। इन लोगों ने लिखे गए लेटर में इन घटनाओं को रोकने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाने की बात कही। पत्र में यह भी कहा गया है कि जय श्री राम के नारे को लेकर उकसावो वाला बना दिया गया है।

इसी के चलते टीएमसी लोकसभा सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने भी अपनी प्रतिक्रिया ट्वीटर के सहारे दे दी है। नुसरत ने कहा कि हमारे देश में माॅब लिंचिंग जैसे वारदात बढ़ती ही जा रही हैं। 2014 से 2019 तक इन घटनाओं की गिनती कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। और तो और गौ रक्षा के मामले देश के सामने आते ही रहते हैं।

देश में दलित और अल्पसंख्यक जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचारों की गिनती को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। लेटर में एनसीआरबी के आंकड़ों भी दिए गए हैं। असल में माॅब लिंचिंग के मामले लगातार दो महीनों से सामने आ रहे हैं। जिनमें भीड़ ने बिना किसी पुछताछ के कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

वहीं, बाॅलीवुड की 49 हस्तियों द्वारा लिखे गए पत्र पर एक अभिनेता कौशिक सेन ने कहा कि उन्हें धमकी भरा एक फोन आया है। फिलहाल पुलिस को इसके बारे में बता दिया गया और फोन नंबर भी दे दिया गया है।

सेन ने कहा कि कल मुझे एक अज्ञात नंबर से काॅल आया, जिसमें मुझे पीट-पीट कर जान से मार देने और असहिष्णुता के खिलाफ बोलना बंद न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।