Bollywood Update: ‘R.K. Studio’ के बाद टूटी ये परंपरा- कपूर फैमिली का बयान आया सामने

0
729
'R.K. Studio'

फिल्मी दुनिया की मशहूर खानदान में से एक है, ‘द कपूर खानदान’। इस फैमिली का बॉलीवुड से काफी पुराना और गहरा नाता है। लेकिन बेहद दुःख के बात है, की इस फैमिली की शान ‘RK Studio’ अब सिर्फ एक याद बन कर रह गया है। इस स्टूडियो ने फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग पहचान दिलाई। आरके स्टूडियो ने ना सिर्फ बेहतरीन फ़िल्में दी। बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को कई अनमोल सितारे भी दिए।

आरके स्टूडियो से बॉलीवुड के लोगो का एक खास एहसास जुड़ा हुआ है। ऐसे में आरके स्टूडियो का जमींदोज हो जाना। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के लिए काफी इमोशनल रहा ।

लेकिन अब 70 साल बाद आरके स्टूडियो के बिक जाने और इमारत के गिरा दिए जाने की खबर के बाद एक और ऐसी खबर सामने आई। जो यक़ीनन दिल के इस जख़्म और भी गहरा कर देगी।

आर. के. स्टूडियो के बाद टूटी ये परंपरा

दरसअल, पिछले साल से खबर आ रही थी। की आर. के. स्टूडियो को बेचे जाने के बाद कपूर परिवार ‘70 साल पुरानी गौरवशाली परंपरा गणेशोत्सव‘ नहीं मनाएंगे। लेकिन अभी तक इस मसले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था।

मिल रही खबरों के मुताबिक रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की। रणधीर कपूर ने, कहा “ये ख़बर अपवाह नहीं बल्कि हक़ीक़त है, अब जब स्टूडियो ही नहीं रहा है, तो गणेशोत्सव कहां मनाएंगे? अब ये मुमकिन नहीं है।”

बता दे, आर. के. स्टूडियो के लिए गणपति बाप्पा का यह जश्न एक परंपरा के तौर पर मनाया जाता था। कपूर फैमिली के सभी सदस्य मिल कर हर साल बड़े उत्साह से बाप्पा का स्वागत करता और पूरी धूमधाम से उन्हें विदा किया करते थे।

हालांकि, रणधीर ने उम्मीद दिखाते हुए कहा कि- कपूर फैमिली आर. के. स्टूडियो की इस खास परंपरा को टूटने नहीं देगी, उनकी कोशिश है, की जल्द ही एक जगह तय कर कहीं और इस परंपरा को जारी रखा जाएगा।

1948 में हुई थी आर. के. स्टूडियो की स्थापना

गौरतलब है, आर. के. स्टूडियो की स्थापना साल 1948 में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर द्वारा की गई थी। एक वक़्त था, जब आर. के. स्टूडियो तक पहुंच पाना किसी भी स्टार के लिए सपने से कम नहीं था। इस जगह पर कई फिल्मो की शूटिंग हुई। जो की बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही। राज कपूर द्वारा खोले इस स्टूडियो पर उनके बेटे रणधीर, राजीव और ऋषि कपूर के पास इस स्टूडियो का साझा मालिकाना हक था।

लेकिन अब, 2.2 एकड़ में फैले इस प्रॉपर्टी की मेंटिनेंस कॉस्ट बहुत ज्यादा होने के कारण स्टूडियो को बेचने का फैसला किया गया था। आर. के. स्टूडियो को बेचने का ऐलान करते वक़्त रणधीर कपूर ने कहा था कि ये स्टूडियो उनके दिल के काफी करीब था।

लेकिन यह साफ की आर. के. स्टूडियो के साथ राज कपूर से जुडी, बॉलीवुड से जुडी, कपूर फैमिली से जुडी कई खास चीज़े हम खो चुके है। लेकिन वो एहसास, हमेशा हम सभी के दिल में बसा रहेगा।