अमिताभ बच्चन के मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में किए ट्वीट से नाराज़ हुए लोगो ने उनके घर जलसा के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

0
480
People protesting outside Aamitabh House

People protesting outside Amitabh house: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन अक्सर सामजिक मुद्दे या आसपास चल रही गतिविधियों पर अपनी राय रखते नजर आते है। अमिताभ बच्चन हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रीय रहते है। और वक़्त वक़्त पर सोशल मीडिया के जरिये अपनी राय रखते नजर आते है। लेकिन अब अपने एक ट्वीट के चलते ही बिग बी विवादों में फँस चुके है। इतना ही नहीं लोग अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर बुधवार सुबह से विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। लोग अमिताभ के घर के बाहर पोस्टर्स और बैनर्स लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

People protesting outside Amitabh house
People protesting outside Aamitabh House

बता दे, लोगो द्वारा इस विरोध प्रदर्शन की वजह बना है, अमिताभ का वो ट्वीट जो मुंबई मेट्रो को सपोर्ट कर रहा है। असल में, अमिताभ ने हाल में ही, मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में एक ट्वीट किया।

ट्वीट में अमिताभ ने लिखा- “मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना उचित समझा। और वापस आकर उसने बताया कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है। इसके साथ ही बिग बी ने आगे लिखा, “प्रदूषण का समाधान है, अधिक पेड़ उगाओ, जैसे की मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं। साथ ही उन्होंने लोगो से पूछा क्या आपने पेड़ लगाए हैं?”

अमिताभ के इसी ट्वीट के बाद से लोग नाराज होकर उनके घर के बहार विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। लोग अमिताभ के घर जलसा के बाहर हाथों में ‘सेव अरे’ के नाम का पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने में जुटे हुए है।

People protesting outside Amitabh house
People protesting outside Amitabh house

वही एक प्रदर्शनकारी अभय भावेशी का कहना है,कि अमिताभ की सिक्योरिटी की तरफ से सवाल किया गया था कि आप क्या कर रहे हैं और क्या आपके पास ऐसा करने की परमिशन है। वही, अभय भावेशी ने सिक्योरिटी को जवाब देते हुए कहा- कि यह मेरा मौलिक अधिकार है।

बहरहाल, जहाँ सारी जनता अमिताभ बच्चन के खिलाफ खड़ी हो चुकी है। वही मुंबई मेट्रो केऑफिशियल अकाउंट ने बिग बी को रिप्लाई कर धन्यवाद देते हुए कहा- “श्रीमान बच्चन हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई की आपके मित्र ने जरूरत के समय मेट्रो पर विश्वास किया और मुंबईवासियों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो”

गौरतलब है, कि बीते कुछ दिनों से मुंबई मेट्रो के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। जहाँ एक ओर इस प्रदर्शन का कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने सपोर्ट किया। वही अब अमिताभ बच्चन के मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में ट्वीट से लोग नाराज है। क्योंकि मेट्रो अगर बनेगी तो 2700 से अधिक पेड़ों को कटा जाएंगे.