Box Office Report के अनुसार अभी भी हम ‘The Sky Is Pink’ जैसी फिल्मों के लिए नहीं है तैयार…

0
423
Box Office Report

Box Office Report: माँ-पापा को अक्सर कहते सुना है, की एक उनका ज़माना था जब पूरा परिवार एक साथ बैठ कर फिल्में देख सकता था, क्यूँकि तब फिल्में पारिवारिक होती थी, लेकिन आज मार धाड़ और रोमांस के अलावा कुछ आता ही नहीं। माँ-पापा की बोली यह बात सच भी है, लेकिन गलती इसमें फिल्म मेकर्स की नहीं बल्कि हमारी है क्यूँकि हमे पसंद ही मार धाड़, बनावटी कहानी आती है।

ख़ैर अगर आप ने भी मेरी तरह अपने घरवालों से यह बातें सुनी है, तो अब वक़्त आ चुका है, उन्हें थियेटर ले जाने का। क्यूँकि थिएटर में आ चुकी है, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘The Sky is Pink’

इस फिल्म के जरिए हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में वापसी एंट्री मार ली है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अदिति का किरदार निभाया, वही प्रियंका के अपोजिट नजर आए फरहान अख्तर जिन्हें निरेन चौधरी के किरदार में देखा गया। साथ ही इन दोनों की तीसरी संतान का किरदार निभाती नजर आईं, दंगल गर्ल यानि जायरा वसीम, जो की बचपन से ही एससीआईडी नामक रेयर इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम बीमारी से लड़ रहा थी।

Box Office report
The Sky is Pink

हाँ इस पारिवारिक फिल्म में थोड़े बहुत एडल्ट सीन दिखाए है, क्यूँकि अब बॉलीवुड पूरी तरह से थोड़ी बदल सकता है। लेकिन कुछ सीन को हम नज़रअंदाज़ कर सकते है। उसकी वजह है, इस फिल्म की कहानी।

फिल्म में एक फैमिली में जब कोई अपना किसी बीमारी से जुझ रहा हो, तो पूरी फैमिली किस तरह संघर्ष करती है, और कैसे उतार चढाव आते है, यह सब दिखाया गया है। शायद कहानी को इतनी बारीख़ी से दिखाने की वजह है इस कहानी का सच्ची घटना पर आधारित होना।

जी हाँ, सोनाली बोस के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि महज 18 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई जिंदादिल लड़की आयशा के जज्बे और उसके परिवार यानी पापा निरेन चौधरी उर्फ पांडा, मां अदिति चौधरी उर्फ मूज और भाई ईशान उर्फ जिराफ के संघर्ष की कहानी है।

The Sky is Pink
Aisha Chaudhary With her Family

Box Office Report: लेकिन शायद इस मजबूत कहानी को पचाने में हमें थोड़ी दिक्कत हो रही है। इसका सबूत है, बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक एक इमोशनल और बेहतरीन स्टोरी होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन केवल 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। एक हद तक इसकी वजह लोगो पर छाया ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ का जादू भी है। दरसअल, ऋतिक की फिल्म ‘वॉर’ प्रियंका की फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है।

गौरतलब है, बॉक्स ऑफिस की यह रिपोर्ट बता रही है कि हम अभी भी कहीं ना कहीं इमोशन और सच्ची कहानियों को हजम नहीं कर पाते हैं, और ज्यादातर उन स्टोरी में ज्यादा दिलचस्पी रखते है जो की हक़ीक़त से कोसों दूर होती है।