तकनीकी दिक्कतों की वजह से रुका मिशन चंद्रयान-2, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

0
317
मिशन चंद्रयान-2

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज सुबह एक और चंद्रयान २ की सफल लौचिंग की है. लेकिन क्या आपको मालूम है पृथ्वी के चारों तरफ कितने सैटेलाइट हैं. नहीं ना, तो चलिए आज हम आपको बतायेंगे हमारे पृथ्वी के चारों तरफ कितने सैटेलाइट हैं. इसके साथ ही यह भी जानेंगे भारत ने कितने भारत ने भेजे हैं.

भारत ने कितने सैटेलाइट भेजे है?

UNOOSA ने हाल ही के दिनों में एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 1957 में पहले सैटेलाइट स्पूतनिक के लॉन्च के बाद से 2018 तक पृथ्वी के चारों तरफ कुल 8,378 उपग्रह भेजे गए. इतना ही नही हमारे पृथ्वी के चारों तरफ कुल 4,994 सैटेलाइट घूम रहे है. चौकिये मत यह रिपोर्ट बिलकुल सही है. 4994 उपग्रहों में से केवल 1957 उपग्रह ऐसे है जो सही ढंग से काम कर रहे है. मतलब यह हुआ की केवल 40% ही उपग्रह अपना काम कर रहे है.

ISRO ने अब तक कितने सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसरो ने अब तक अंतरिक्ष में कुल 370 उपग्रह भेज दिए है. इनमें 101 देसी और 269 विदेशी सैटेलाइट मौजूद हैं. हाल में ही भेजा गया मून mission 2 सफल होता है तो इसकी संख्या बढ़कर 371 हो जाएगी. अगर बात करे देशी उपग्रहों की तो इसरो ने आपदा प्रबंधन, इंटरनेट, रक्षा, मौसम, शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपग्रह भेज कर मिस्साल कायम किया है.

इसरो ने लोगों की दूरियां कम कर दीं

जब हमारा देश आज़ाद हुआ तो हम में से किसी को भी अंदाजा नही था की देश में संचार माध्यम तेजी से बढ़ेंगे. इसरो ने आज़ादी से लेकर अबतक कुल 41 उपग्रह भेजे है. जिनमे से 15 काम कर रहे हैं. ये 15 सैटेलाइट हैं- INSAT-3A, 3C, 4A, 4B, 4CR और इसी प्रणाली के अंदर आने वाले GSAT-6, 7, 8, 9, 10, 12, 14, 15, 16 और 18. इन satellite की मदद से टेलीफोन, मोबाइल, टीवी, समाचार, आपदा प्रबंधन, मौसम पूर्वानुमान जैसे कार्यों को हम असानी से कर पाते है.

10 ऐसे उपग्रह जो बच्चों ने बनाए

आपको जानकारी हैरानी होगी की हमारे युवा ने 10 ऐसे उपग्रह बनाये है, जिसको इसरो ने भेजा है. कॉलेज छात्द्वारों द्बवारा बनाए गए सैटेलाइट को इसरो छोड़ता है ताकि बच्चों का विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ सके. साल 2009 से अब तक ऐसे 10 उपग्रह भेजे गए है, जीनो छात्रों ने बनाया है. खास बात यह है कि इनमे से एक भी भी फेल नहीं हुआ.

9 नेविगेशन उपग्रह

इसरो ने हमारी सेना, नौसेना, वायुसेना, पानी के जहाजों, छोटे नाविकों, जैसे नेविगेशन उपग्रह प्रणाली विकसित कर चुकी है. आज हम सब इतनी आसानी से सिर्फ इसरो द्वारा भेजे गए उपकरणों की वजह से काम कर पा रहे है. जानकारी के लिए बता दे कि आईआरएनएसएस-नाविक के 8 सैटेलाइट काम कर रहे हैं. जो इस प्रकार है.. IRNSS-1A, 1B, 1C, 1D, 1E, 1F, 1G और 1I.