वो 8 विदेशी जगहें जो हैं हर तरह से आपके बजट में, यहाँ घूम,बना सकते हैं प्यारी यादें

0
402
Cheapest foreign trip

Cheapest foreign trip: घूमना लगभग हर किसी का शौक़ होता हैं। लेकिन कई बार हम अपनी जेब के चलते कहीं भी घूमने नहीं जा पाते। मन में चाहत होती हैं पर क्या करें रूपए के चलते पीछे होना पड़ता हैं। हालांकि ऐसे बहुत से देश हैं जहाँ पर आप कम खर्चों में जा कर एन्जॉय कर सकते हैं।

जी हाँ, आज के इस ब्लॉग के जरिये आपको उन ही जगहों के बारे में बताया जाएगा, जहाँ पर आप आसानी से घूमने जा सकते हैं।

वियतनाम 

वियतनाम एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है, यहाँ जा कर आपको बहुत कुछ देखने और सिखने को मिलेगा। बता दें, यहाँ पर आपको कमरे में रुकने के लिये आपको हज़ार रुपये देने होंगे। वहीं खाने-पीने का ख़र्च मात्र 800 रुपये आयेगा। यानि की 1800 रूपए में आपका वियतनाम में एक दिन का खाना-पीना और रुकना तय हैं।

Cheapest foreign trip
Cheapest foreign trip

श्रीलंका

श्रीलंका इतिहास से भरी एक ऐसी जगह हैं, जिसकी खूबसूरती में जितनी भी तारीफ की जाए कम हैं। साथ ही यह जगह घूमने के लिए बहुत ही सस्ती है। अगर आप श्रीलंका जाते हैं, तो यहाँ पर जाकर आपको होटल में रुकने के महज आपको 700-1000 रुपये ख़र्च करने होंगे। साथ ही खाने के लिए आपको मात्र 300 से लेकर 1,200 रुपये तक खर्च आयेगा।

Cheapest foreign trip
Cheapest foreign trip

सिंगापुर

तो क्या हुआ अगर सिंगापुर बाकि देशों की मुताबिक थोड़ा सा मंहगा है। लेकिन इतना खर्च तो हम इण्डिया में भी कर देते हैं तो यह तो फिर भी Foreign Trip हैं। देखिए यहाँ पर आपको होटल में रहने के लिए 1700 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही अगर आपको खाना-पीना पर खर्च करना हैं तो 500 रूपए का खर्च मान लीजिए….

Cheapest foreign trip
Cheapest foreign trip

नेपाल

भारत का पडोसी देश नेपाल घूमने के लिए एक बेहद खास जगह हैं। यहाँ जाने के लिए आपको ज़्यादा ज़द्दोज़हद करने की ज़रूरत भी नहीं है। बात करें नेपाल की तो नेपाल में कहीं भी रुकने के लिये आपको हर दिन लगभग एक हज़ार से दो हज़ार रुपये का ख़र्च आएगा। वहीं यहाँ पर लगभग 500 रुपये में आपकी भरपूर पेट पूजा हो जाएगी।

Cheapest foreign trip
Cheapest foreign trip

थाइलैंड

थाइलैंड घूमने हर किसी की चाहत होती हैं। लेकिन टेंशन यह हैं, कि वो खर्चा हम उठाये कैसे। हालांकि आपको यह टेंशन इस वजह से होगी की आपको आज तक यह नहीं पता की आपको वहाँ रहने के लिए सिर्फ 1200 रुपये चाहिये, और खाने के लिए सिर्फ 200 रुपये। हम जानते हैं, यह बात थोड़ी हैरान करने वाली हैं, पर पूरी तरह से सच हैं।

Cheapest foreign trip
Cheapest foreign trip

मलेशिया

मलेशिया जाना वहाँ पर ढेर सारी फोटो खींच सोशल मीडिया पर अपलोड करना आपका सपना होगा। हालांकि बॉलीवुड पिक्चर में मलेशिया का नाम इतनी बार सुन लिया हैं की मान बैठे की यहाँ पर जाना हैं, तो लाखों खर्च करने पड़ेंगे लेकिन क्या आपको पता हैं, महज 1500 में एक दिन का खाना और रहना दोनों यहाँ पर हो जाएगा।

Cheapest foreign trip
Cheapest foreign trip

मालद्वीव्स 

ट्रिप लवर का प्यार बोले तो मालद्वीव्स ख़ूबसूरत और बेहतरीन जगहों में से एक है। यहाँ पर जाने के लिए आपको हर दिन के हिसाब से होटल का एक दिन का किराया करीब 1500 रुपये देना होगा। वहीं खाने तो बस 60-120 रुपए में हो जाना हैं।

Cheapest foreign trip
Cheapest foreign trip

देखिए यह वो विदेशी जगहें हैं जो हमने आपको बताई अब आपको यह देखना हैं की आप हमने आपको कम पैसों में घूमने लायक जगहें बता दी हैं। अब आपके ऊपर हैं की आप किस जगह जाना पसंद करते हैं।