दिल्ली वासियों को DMRC ने दी एक और सौगात, पढ़ें !

0
410
DMRC ई-रिक्शा

दिल्ली मेट्रो यात्रियो को बेहतर सुविधा देने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. शायद इसी वजह से एक के बाद एक कड़े फैसले लेने से पीछे नही हट रही है. हाल में ही मेट्रो की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किये है. खबरों की माने तो एक बार फिर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एक बार फिर ई-रिक्शा चलाने की तैयारी कर रही है.तो चलिए जानते है पूरी खबर.

DMRC ई-रिक्शा चलाने की तैयारी …

Image result for डीएमआरसी चलाएगी हाईटेक ई-रिक्शा कैब

देश की राजधानी दिल्ली में यत्रियो के लिए DMRC बेहतर सुविधा प्रदान करने जा रही है. जानकरी के मुताबिक DMRC एक बार फिर ई-रिक्शा चलाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर डीएमआरसी ने निजी एजेंसियों से ई-रिक्शा उपलब्ध कराने की बात कही है. संकरे रास्ते वाली जगहों पर ये यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगे. महिलओं की सुरक्षा को देखते हुए इन रिक्शा को जीपीएस से जोड़ा जाएगा.

Related image

दिल्ली में बढ़ते जाम को मध्य्नाज़र रखते हुए DMRCने यह कदम उठाया है. साथ ही मेट्रो के बाहर अनधिकृत ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के जमावड़े से मेट्रो यात्रियों को काफी परेसान का सामना करना पड़ता है. इसी शिकायत के आधार पर DMRC ने यह करा कदम उठाया है.

Related image

खबरों की माने तो अगर प्राइवेट कंपनी डीएमआरसी को ई-रिक्शा की सुविधा देने के लिए तैयार हो जाती हैं, तो दिल्दिली वासी इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते है. डीएमआरसी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगे ई-रिक्शा चलाने की योजना बना रही है. इसकी बुकिंग करने के लिए आपको DMRC के मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करना होगा. इससे लोगों को काफी आसानी होगी और लोग इसको ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह होंगी खासियत

Image result for डीएमआरसी चलाएगी हाईटेक ई-रिक्शा कैब
  • ई-रिक्शा के आगे विंगस्क्रीन होगी और यात्रियों के लिए केबिन बना होगा
  • 3-4 किमी के दायरे में ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध होगी
  • एक ई- रिक्शा में कम से कम 4 लोगो को बैठने की जगह होगी.
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए जीपीएस से जोड़कर लोकेशन की निगरानी हो
  • ओला कैब की तरह इसको भी आप मोबाइल एप्प की मदद से बुक कर सकते है.
  • दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाए जाएंगे
  • सभी ई-रिक्शा में फर्स्ट ऐड का बॉक्स लगाया जायेगा
  • ड्राईवर वेल ड्रेस में होंगे, साथ ही वैध लाइसेंस भी होगा
  • ई-रिक्शा पर चालक का नाम, पता और फोन नंबर लिखा होगा
  • डीएमआरसी के स्मार्ट कार्ड से हो सकेगा भुगतान

हालांकि शुरुवाती फेज में 12 मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा उपलब्ध होगा. जिसमें वैशाली, हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड, बाटा चौक और नोएडा के कई स्टेशन शामिल हैं.