दुबई की ट्रिप पर जाने से पहले जान लें वहां के नियम वरना जाना पड़ सकता हैं जेल

0
537
Dubai rules and regulations

Dubai rules and regulations: लाइफ जीने का असली मज़ा वही लोग लेते हैं, जो अपनी इसी व्यस्त ज़िन्दगी में भी खुद के लिए वक़्त निकाल घूमने निकल पड़ते हैं। वहीं घूमने वालों की पहली पसंद हैं, दुबई क्योंकि दुबई घूमने के लिए शानदार टूरिस्ट पैलेस है। दुबई का नाम दुनिया के बेस्ट टूरिस्ट पैलेस में शामिल है। दुबई वो जगह हैं, जहाँ हर साल घूमने के लिए लोग कई हजारों की संख्या में आते हैं।

अगर आपका भी कुछ ऐसा प्लान बन चुका हैं दुबई घूमने का तो वहां जाने से पहले जान लें दुबई से जुड़ी यह खास जानकारियों वरना आपकी यह स्पेशल ट्रिप खड़ी कर सकता हैं, आपके लिए मुसीबत।

अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार करना पहुँचा देगा आपको जेल

जब हम ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं, तो वहाँ कब कहाँ जाना है यह सब देख लेते हैं, लेकिन दुबई जाने से पहले इन बातों का भी रखें ख्याल कि पीडीए यानी पब्लिक डिस्पले ऑफ अफेक्शन दुबई में एक जुर्म हैं।

यानि आप दुबई में ना सरेआम किस नहीं कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने साथी का हाथ पकड़कर खुले आम घूम भी नहीं सकते ऐसा करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता हैं।

फोटो क्लिक करवाना पड़ सकता हैं महंगा….

Dubai rules and regulations
Dubai rules and regulations

शादी के बाद हर कपल अपने हनीमून को बेस्ट बनाने चाहता हैं। ऐसे में कई लोग दुबई जाने का प्लान करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं, आपकी एक गलती आपका हनीमून खराब कर सकती हैं। जी हाँ दुबई में ज्यादा रोमांटिक होकर सड़क के किनारे फोटो क्लिक करवाने पर भी सजा हैं।

दुबई का यह नियम तो हर देश में लागू होना चाहिए

Dubai rules and regulations
Dubai rules and regulations

दुबई का यह नियम तो ऐसा हैं, जो अगर हर देश में लागू हो जाए। तो शायद हर देश की इमारत की काया ही पलट जाए। असल में दुबई के कानून के मुताबिक वहां की इमारतों पर कुछ लिखना एक बहुत बड़ा जुर्म हैं। जिसके लिए कानून बहुत सख्त है। तो वो लोग जो हर जगह जा दीवारों पर अपने प्यार या अपनी मौजदूगी का सबूत छोडते हैं वो ऐसी हरकतें ना करें। उनका ऐसा करना उन्हें भारी पड़ सकता है।

पार्टी तो करें, लेकिन

Dubai rules and regulations
Dubai rules and regulations

दुबई की शान हैं वहां की नाइट लाइफ। यहाँ अच्छी नाइट पार्टी होती हैं। लेकिन इसके लिए भी यहाँ पर कानून हैं। इस कानून के मुताबिक आप अपनी पूरी पार्टी क्लब के अंदर करें। अगर सड़क पर कुछ भी उल्टी सीधी हरकतें करी तो यह नियम के खिलाफ होगा। 

सड़कों को ना करें लाल-गुलाबी

Dubai rules and regulations
Dubai rules and regulations

दुबई का नाम दुनिया के सबसे साफ-सुथरे शहरों की लिस्ट में शामिल है। लेकिन यहाँ पर सड़कें साफ-सुथरी होने की वजह सफाई कर्मचारियों नहीं बल्कि यहाँ के कड़े नियम। बता दें, आपको दुबई जा यहां-वहां थूकना और गंदगी फैलाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथ ही कड़ी कार्यवाही भी की जा सकती हैं, इसलिए दुबई जाने से पहले सड़क को साफ सुथरा रखने की आदत डाल लें।