दिल्ली विश्वविद्यालय की दुसरी कट आफॅ लिस्ट जल्द होगी जारी : डीयू एडमिशन 2019

0
423
डीयू एडमिशन 2019

डीयू एडमिशन 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्रों के एडमिशन का मेला देखने को मिल रहा है। हर छात्र अपने पसंद के काॅलेज में एडमिशन के लिए भागदौड़ कर रहा है। अभी तक पहली कट आफॅ लिस्ट आई है।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी पहली कट आफॅ लिस्ट के मुताबिक एडमिशन शुरु कर दिए हैं। अब जल्द ही दुसरी लिस्ट 4 जुलाई को जारी की जाएगी। 3 जुलाई की शाम से ही डीयु के संबंधित काॅलेज अपनी वेबसाइट पर लिस्ट जारी कर देंगे, लेकिन डीयु कंबाइंड लिस्ट 4 जुलाई को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

फिर 4 जुलाई से 6 जुलाई तक दुसरी कट आफॅ लिस्ट के एडमिश्न होंगे । तीसरी कट आफॅ लिस्ट 9 जुलाई कौ जारी होगी। डीयु सिर्फ 5 कट आफॅ लिस्ट जारी करेगा।

इस बार युजी कोर्स में 3 लाख 67 हजार 895 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें 2 लाख 58 हजार 388 छात्रों ने डीयू एडमिशन 2019 एप्लीकेशन फीस भी जमा कर दी है।

1 लाख 52 हजार 478 छात्र सबसे ज्यादा जनरल कैटेगरी के रहे हैं। ओबीसी में 55 हजार 457 सटूडेंटस, एससी कैटेगरी में 34 हजार 457 स्टूडेंटस,एसटी कैटेगरी में 7 हजार 100 व ईडब्लूएस में 9 हजार 91 स्टूडेंटस शामिल रहे।

डीयू एडमिशन 2019 मे सबसे ज्यादा कट आफॅ हिन्दू काॅलेज ने पालिटिकल साइंस के लिए 99 फीसदी रखी थी। जिसके बाद लेडी श्री राम काॅलेज ने बीए प्रोग्राम व साइकोलाॅजी आनॅर्स के लिए 98.7 फीसदी रखी। एसजीटीबी खालसा काॅलेज ने कंप्युटर साइंस के लिए सबसे ज्यादा 98 फीसदी और हंसराज काॅलेज ने 97 फीसदी रखी। पिछले सालों के मुकाबले इस साल डीयु की कट आफॅ लिस्ट ज्यादा रही।

दाखिले नियमों के अनुसार, आवेदक को कट आफॅ लिस्ट को देखने के बाद डीयु की वेबसाइट पर प्रोग्राम और काॅलेज का चयन करना होगा। और दाखिला पर्ची का प्रिंट व जरुरी दस्तावेजों के साथ संबंधित काॅलेज जाना होगा