फेक वीडियो को रोकने के लिए फेसबुक ने शुरू की तैयारी,अब लाएगी ये नियम…

0
372
फेक वीडियो

हमसब की लाइफ में सोशल मीडिया एक अहम् रोले निभा रहा हैं. यह लोगो के जीवन को जितना सरल बनाता हैं, उतना ही इसके कई सारे नुक्सान भी हैं. हालांकि वो अलग बात हैं की सोशल मीडिया आज की दुनिया में हर कोई के लिए एक अहम् भूमिका निभाने लगा हैं. अगर हम बारीकी से देखे तो सोशल मीडिया फेक न्यूज़ फ़ैलाने का एक जरिया बना गया हैं. काफी मेहनत करने के बाद भी रिसर्च करने वालो को अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई हैं कि सोशल मीडिया में फेक न्यूज़ पर कैसे लगाम लगा सकते हैं.

फर्जी वीडियो को रोकने की तैयारी शुरू

फेक वीडियो पर रोक लगाने के लिए फेसबुक ने मुहिम शुरू कर दिया हैं. इसी मुद्दे को लेकर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि वह जल्द ही आधुनिक तनिको का इस्कतेमाल करके फेक विडियो पर लगाम लगायेंगे. आगे कहा कि डीपफेक’ वीडियो बिल्कुल अलग हैं, इस वीडियो को फेक न्यूज़ फ़ैलाने के श्रेणी में नहीं रखा जा सकता हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कंपनी इसे रोकने के लिए हर सम्भोव प्रयाश कर रही हैं.

9 भाषाओं में प्रसारित होगा विज्ञापन


कंपनी की तरफ से जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि फेक विडियो को रोकने के लिए हम टेलीविजन, फेसबुक और यू-ट्यूब पर अलग अलग भाषाओ में विज्ञापन दे कर लोगो को जागरूक करेंगे. हालांकि इस मुहीम की कवायद लोकसभा चुनाव के पहले से ही शुरू कर दी गयी थी. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले इस मुहीम की शुरुवात राजस्थान और तेलंगाना से हुई थी. वहीं आपको बता दे कि ये विज्ञापन 60 सेकंड लंबी फिल्म के रूप में होंगे. इसके साथ ही यह विज्ञापन न्यूज़ चैनल के साथ साथ कई सिनेमा घरो में भी दिखाया जायेगा.

फेक वीडियो फ़ैलाने वालो पर फेसबुक सक्त

हालांकि बाद में इन विज्ञापनों को ऑनलाइन और प्रिंट के विज्ञापन के जरिए भी लोगो के सामने लाया जा सकता हैं. इसके साथ ही कंपनी ने फेक न्यूज़ पर भी लगाम लगाने के लिए रेडियो के जरिए मुहिम की शुरुआत की हैं. वहीं इनसब खबरों को लेकर कंपनी को सरकार के कड़े रुख का सामना करना पड़ा है. अब यह देखने दिलचस्प होगा की कंपनी इन तमाम दाबों पर कितना खड़ा उतरने में कामयाब हो पाती हैं.