सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने पेश किया नया टूल, पढ़े !

0
410
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने पेश किया नया टूल, पढ़े !

देश की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक इन दिनों काफी सुर्खियो में बना हुआ है। हाल में ही फेसबुक ने अपने यूजर को लुभाने के लिए कई नए फीचर के साथ आया था। उन्ही फीचर में से एक नाम Off Facebook activity का भी सामने आया है। बताया जा रहा है की इस फीचर के आने के बाद से फेसबुक पहले के मुकाबले और ज्यादा इजी यूजर फ्रेंडली हो गया है। हालांकि फेसबुक अपने यूजर को बेहतर सेवा देने के लिए आए दिन कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है। तो चलिए आज हम आपको फेसबुक के इस नए फीचर के बारे में बताते है।

क्या है Off Facebook activity ?

मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक के सीईओ ने इस बात का ऐलान कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद ही किया था, लेकिन ये अब जा कर यूजर्स को दिया जा रहा है। हालांकि शुरूआती दौर में इस फीचर को सिर्फ दो देशो में ही लागू किया गया है। जैसा की हम सब अक्सर करते है फेसबुक पर तमाम चीजों को सर्च करते है, हम कई सारे दोस्तों से बात करते है, कुछ प्राइवेट, तो कुछ पर्सनल बाते भी करते है। इसी प्रकार की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए फेसबुक ने इस टूल को ग्राहकों के लिए देने का फैसला किया है। इस टूल की मदद से आप पहले के मुकाबले ज्यदाद प्राइवेसी लगा सकते है।

कौन देश में हुआ लागू ?

बता दे की शुरूआती दौर में इस टूल को साउथ कोरिया, आयरलैंड और स्पेन जैसे देशो में लागू किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर यह पता लगा सकते है की उनके डाटा दो कौनसे ऐप्स और वेबसाइ ट्रैक कर रही हैं और टार्गेट ऐड के लिए फेसबुक को रिपोर्ट कर रही हैं। इसके साथ ही Clear History नाम का एक ऑप्शन मिलेगा इसे यूज करके ये तमाम जानकारियां यूजर्स अपने फेसबुक अकाइंट से हटा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स के पास ये भी ऑप्शन होगा कि वो चाहें तो उन कंपनियों को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं।

फेसबुक के इस नए टूल से यूजर्स को अपनी फोटो पर प्राइवेसी सेट करने का ऑप्शन मिलेगा। मतलब यह कि अपनी प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो के लिए आप सेटिंग कर सकते हैं कि आपकी फोटो को कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है और कौन नहीं।