बंद होने जा रहा है फेसबुक का यह ख़ास ऐप, जानें क्या होगी मुश्किल !

0
413

सोशल नेटवर्किंग साईट का खुमार हर किसी के उपर चढ़ा हुआ है. युवा ही नही बल्कि बूढ़े लोग भी सोशल नेटवर्किंग साईट का भरपूर इस्तेमाल करते है. फेसबुक का क्रेज हर किसी को है, लेकिन खबरों की माने तो फेसबुक ये खास ऐप को बंद करने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा की इस एप के बंद हो जाने के बाद लोगो का क्या रिएक्शन होता है. चलिए जानते है आखिर कौन एप बंद होने वाला है.

फोटो-शेयरिंग ऐप हो जायेगा बंद ..

Image result for बंद होने जा रहा है Facebook का ये फोटो शेयरिंग ऐप

हाल में ही खबरे निकल कर सामने आई थी की सोशल नेटवर्किंग साईट यानि की फेसबुक जल्द ही अपने यूजर को झटका दे जा रही है. फेसबुक ने तय किया है कि वो फोटो-शेयरिंग ऐप को बंद कर देगी. आपको बता दे इस एप की मदद से लोगो को फोटो सेव करने के लिए एक जगह मिलती है. हालांकि फेसबुक के अंदर यह एप इतना सक्रिय और लोकप्रिय न था, जिसकी वजह से कंपनी ने इससे बंद करने का निर्णय लिया है.

यूजर को लगा झटका

Image result for बंद होने जा रहा है Facebook का ये फोटो शेयरिंग ऐप

Facebook ने Moments ऐप को 2015 में लॉन्च किया था. इस एप के जरिये काफी लोगो ने बिना सेव किये फोटो को ही दोस्तों के साथ शेयर करते थे. इसके बाबजूद यह एप इतना ज्यादा पोपुलर न था. हालांकि कंपनी ने दावा किया है की अब यह एप अप किसी भी साईट से डाउनलोड नहीं कर सकते है. इस ऐप के बंद होने से पहले लोगों के पास अपनी फोटोज अपने कम्प्यूटर या कैमरा रोल में फेसबुक द्वारा बनाए एक वेबसाइट के जरिए एक्सपोर्ट करने का मौका दिया जाएगा. वहीं इस एप के बंद हो जाने के बाद फोटो को सेव करना होगा उसके बाद ही आप किसी को भेज सकते है.

Image result for बंद होने जा रहा है Facebook का ये फोटो शेयरिंग ऐप

फेसबुक ने MOVEMENT ऐप के यूजर्स को शटडाउन के बारे में मेल के जरिए और मोमेंट्स एप में एक अलर्ट मेसेज के जरिये बताया गया है. हालांकि अगले कुछ दिनों में फेसबुक के मैं स्क्रीन पर इस मेसेज को डिस्प्ले किया जायेगा. इसके साथ ही मोमेंट्स ऐप यूज करने वाले यूजर्स को नोटिफाई किया जाएगा.बता देकी इस एप के लांच होने के बाद करीब 87 मिलियन लोगों ने इंस्टॉल किया था. लेकिन बीते कुछ ही दिनों में यह आकड़ा घाट कर काफी निचे तक आ गया.

Image result for बंद होने जा रहा है Facebook का ये फोटो शेयरिंग ऐप

मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक जल्द ही कुछ नए फीचर लाने की तैयार में है. फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग अपने तीन चैट प्लेटफॉर्म्स  WhatsApp, Messenger और Instagram को मर्ज करने जा रही है.