बाप शराबी और बच्चो को रखता है कोका कोला पर जिन्दा, हुई जेल। 

0
1241
बाप

बाप बेशक पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ पर अपने बच्चो के लिए वह हमेशा एक हीरो ही होता है | वह अपने बच्चो को जन्म देने से पूर्व उनके खाने पिने के बारें में सोचता है जिसके लिए वह खूब मेहनत करता है जिससे उसके बच्चो की परवरिश में कोई कमी न रहे | पर फ़्रांस में एक ऐसा बाप है जो खुद शराब में डूबा रहता है और बच्चो को कोको कोला के सहारे जिन्दा रखता है | जिससे उसके बच्चो का भविष्य अन्धकार पर में तब्दील हो सकता है | कोको कोला जैसा ज़हर जो एक हष्टपुष्ट इंसान के शरीर को भी खोकला कर देता है तो सोचिये उन बच्चो के शरीर का ढांचा किस तरह से प्रभावित हो रहा होगा |

 

कौन है वो बाप ?

फ्रांस में एक पिता अजीबो गरीब अपराध के लिए दोषी करार दिया गया व उसे तीन महीने की जेल की सज़ा भी सुनाई गयी | ये पिता इतना बेरहम है की सरकार द्वारा इसे कल्याणकारी योजना के तहत कुछ आर्थिक सहायता दी जाती थी | जससे वह अपने परिवार की परवरिश कर सके । पर इन जनाब को शराब से ज्यादा लगाव था और ये उन पैसो की शराब पी जाते थे  और बच्चो का पेट भरने के लिए उन्हें कोकाकोला पिलाता था और अगर पत्नी बीच में कुछ बोले तो उसे मारता था |

 

कैसे हुआ पर्दाफाश ?

पीड़ितों को सहायता प्रदान करने वाली एक संस्था फ्रेंच विक्टिम्स 87 की प्रतिनिधि कैरोल ने इसका खुलासा किया की सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद कुछ ही दिनों में खत्म हो जाती थी । और उसके बाद परिवार के पास खाने पीने को कोकोकोला और केक रह जाता था | पिता अनपढ़ था और वह न कुछ गिन सकता है और न कुछ पढ़ सकता है | इसके बावजूद भी वह हालात की गंभीरता को नहीं समझ पा रहा था |

 

कोकोकोला का बच्चो पर कैसा हुआ प्रभाव ?

आरोपी पिता के दो लड़के है तीन और चार साल के जिसमें से बड़े बेटे के दांतो के जबड़े में से 7 दाँत निकाले गए क्योंकि वह बुरी तरह से सड़ गए थे | साथ ही छोटे बेटा कुछ भी बोलने में असर्थ है | दोनों बच्चो के पास खेलने को खिलौने तक नहीं है |

फिलहाल खुशी की बात यह है की अब संगठन द्वारा बच्चो को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है | उन्हें अब खाने में हरि सब्ज़ियाँ व मीट मिल रहा है | फ़्रांस के इस संगठन को देश सलाम करता है जो पीड़िताओं की दिन रात सेवा करने में जुटा है।