ठंड को सह लेंगे, लेकिन ठंड में होने वाली यह बातें नहीं होती बर्दाश्त….

0
582
Fears Of Winter

Fears Of Winter: देवियों और सज्जनों आखिरकार ठंड ने हमारे दरवाज़े पर दस्तक दे दी हैं, और अब वक़्त आ चुका है, जब हमें अपना बिस्तर छोड़ना किसी सजा से कम नहीं लगेगा। जब हमें नहाने जाने के लिए एक जंग पर जाने जैसी तैयारी करनी पड़ेगी, और इस जंग में हमारा सबसे बड़ा दुश्मन होगा ठंडा पानी। ठंडा पानी, ठंडी हवा हर तरफ लगभग डर का मंजर।

हालांकि ऐसा नहीं है कि हमें ठंड पसंद नहीं हैं। ठंड की वो गजक, गन्ने, कोहरे से भरा वो रोमांटिक मौसम, और दोपहर की वो धूप जिसकी वजह से हम गर्मी में कहीं जाना पसंद नहीं करते, ठंडी में वही धूप बेहद प्यारी लगती हैं।

Fears Of Winter
Fears Of Winter

तो ठंड में खौफ तो रहता हैं, लेकिन उतना ही मज़ा भी, बहरहाल ठंड के इस मौसम में कुछ ऐसी चीज़ें भी हैं, जो मुझे बेहद डराती हैं, वैसे क्या पता यह सिर्फ मेरी नहीं आपकी भी कहानी हो।

यह फिल्मों में बारिश का सीन क्यों होता हैं?

कहते हैं, यह दुनिया इमेजिनेशन की दुनिया हैं, हम अपने इमेजिनेशन के द्वारा कब क्या सोच ले कह पाना मुश्किल हैं। ऐसे में जब ठंड के वक़्त में आप टीवी देख रहें हो और टीवी में बारिश का सीन आ रहा हो। ऐसे में भले हम रजाई कंबल में हो लेकिन उस सीन को देख इतनी भयनाक ठंड महसूस होती हैं कि बस क्या बताएं।

बर्तन धुलना आसान नहीं

ठंड का मौसम और लजीज खाना वाह मज़ा ही आ जाता हैं। लेकिन इस टेस्टी खाने के बाद सोचो आपको ठंडे बर्फ जैसे पानी में जा कर हाथ डालना पड़े, तो वो जो टेस्टी खाना होता हैं ना उसका सारा मज़ा धरा का धरा रह जाता हैं।

यह लंबे घने बाल हैं मुसीबत का जाल

एक तो ठंड में नहाना मुश्किल चलो फिर भी नहा लेते हैं, लेकिन इन बालों का क्या? ठंड में बाल धुलना किसी आफत से कम नहीं। ऊपर से बालों का ना सुखना और फिर पूरे बालों का अजीब सा हो जाना, तौबा तौबा।

नहीं, पंखा मत चालाना

ठंड की एक बात खास है, वो है सुबह की नींद लेकिन हमने तो घर में ही दुश्मन बना रखें हैं। जैसे कि हमारे भाई बहन जो कि अपना बदला लेने के लिए कई बार हमारी उस प्यारी सी नींद के बीच आ कर पंखा चला देते हैं, फिर क्या अब पंखा बंद करने बेड से उतरना पड़ेगा। जिसके लिए बेहद हिम्मत की जरुरत पड़ेगी।

कपड़े तो पहन लें लेकिन…

ठंड के इस आलम में यह कपडे हमारा सहारा बनते हैं, लेकिन कई बार ठंड से बचने के लिए इतने कपडे पहने पड़ते हैं, कि हमारा वजन दो गुना बढ़ जाता हैं। लेकिन यह ठंड फिर भी नहीं जाती, उसके बाद वो जो कपडे इकट्ठा हो जाते हैं, धुलने के लिए। यह बात क्या किसी मुसीबत से कम हैं?

कोई भी बीमारी हो लेकिन पेट ना खराब हो

ठंड में एक बात तो साफ है, कि कोई भी वॉशरूम जाना पसंद नहीं करता इसकी काफी वजह होती हैं। जैसे की ठंडे ठंडे पॉट पर बैठना, आये हाय इस दर्द को तो बयां कर पाना ही मुश्किल हैं।

लाइट कौन बंद करेगा?

बिजली का गलत इस्तेमाल करना गलत बात हैं, यह तो सच है लेकिन इस ठंड में जब सब रजाई में बैठे हो तो लाइट बंद करने कौन जायेगा यह एक बहुत बड़ा मुद्दा हैं। हालांकि इस मुद्दे में फसंते है, घर के छोटे।

इन चीजों के अलावा भी बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं, जो हमारे अंदर डर बना देती हैं। अगर आप के साथ भी हैं कुछ ऐसा ही मंजर तो शेयर करें कमेंट बॉक्स में।