दुनिया भी है क्लाइमेट चेंज का शिकार, ऑस्ट्रेलिया में कई घर जल कर हुए राख

0
529
Fire in Australia

Fire in Australia:- जंगल-जंगल बात चली है पता चला है, इस बार दूर का एक और जंगल जला है, जंगल जला है…. जानते हैं कि यह लाइन अच्छी नहीं लग रही है, लेकिन जो ऊपर वाली लाइन में कहा गया है। वह एकदम सच है। कुछ महीनों पहले अमेज़न के जंगलों में आग लगी थी। इस आग की लपटें दूर देशों तक भी पहुंची। आग ऐसी लगी कि कोई भी इस खबर से बेखबर नहीं रहा।

उसके बाद, महाराष्ट्र के आरे के जंगलों ने भी अपन दुःख भरी दास्तान लोगों के सामने रखी। कई लोगों ने इन पेड़ों के लिए आंदोलन करे। खबरें अखबारों और चैनलों में चलीं, पुलिस ने डंडे बरसाए। कुछ दिनों के लिए सबकी जुबां पर रहा था, आरे के जंगलों का नाम।

Fire in Australia

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग

Fire in Australia:- सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य, न्यू साउथ वेल्स में आग आपातकाल घोषित किया गया है। अभी तक इस आग की लपेट में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ 150 से अधिक घर जल कर ख़ाक हो चुके हैं।

राज्य के आपातकालीन सेवा मंत्री डेविड इलियट का कहना है, इस इलाके में रह रहे लोगों बेहद बुरी स्थिति का सामना कर रहे हैं। हो सकता है, यह अभी तक सबसे खतरनाक आग भी बन सकती है। असल में, इस इलाके में हवा बहुत तेज़ चल रही है, जिसके कारण यह आग फैलती जा रही है।

Fire in Australia

Fire in Australia:- राज्य की नेता ग्लैडिस बेरेजिक्लयन ने सिडनी में बोला – विनाशकारी मौसम का मतलब है कि चीज़ें तेज़ी से बदल सकती हैं।

वहां के, सरकारी अधिकारियों का कहना है, पिछले तीन दिनों से यहाँ की स्थिति खतरनाक बन चुकी है। कहा जा रहा है आग का स्तर देश के सबसे बड़े शहर सिडनी तक भी पहुँच सकता है।

AAREY COLONY – विकास का बहाना देकर कहीं छीन न लें हमारी सांसें

Fire in Australia:- मीडिया के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने क्लाइमेट चेंज से आग को जोड़ने की प्रतिक्रिया पर कोई बात नहीं कही है। प्रधानमंत्री स्कॉट मोर्रिसन से जलवायु परिवर्तन के कारण लगी इस आग के बारे में बात की गई तो उन्होंने भी इस बात से मुँह फेर लिया। यह सब देख मीडिया ने आलोचना करनी भी शुरू कर दी। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, ‘मैं इस मौके पर किसी दूसरे मुद्दों की पड़ताल में नहीं जाना चाहता। मेरी और पूरे ऑस्ट्रेलिया की संवेदना इस वक्त पीड़ितों के साथ है।’