इंदौरी पोहा और जलेबी खाने के बाद यह सब होगा गौतम गंभीर ने कभी सोचा न होगा

0
694
Gautam Gambhir get trolled

Gautam Gambhir get trolled:- एक तरफ दिल्ली वाले Air Pollution से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ नेताओं के पास और भी जरुरी काम हैं। अरे, यह हम नहीं सोशल मीडिया में उड़ती उड़ती खबरें बता रही हैं। एक और जहाँ, राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में Odd-Even Formula लगाए बैठे हैं तो दूसरी और, नेता खाने पीने में बहुत बिज़ी दिखाई दे रहे हैं। नहीं यकीन मान रहे तो फोटो देख लीजिये –

आखिर मामला क्या है –

Gautam Gambhir get trolled:- यह तो सभी जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में लोग वायु प्रदूषण से परेशान हैं। इस प्रॉब्लम के लिए शुक्रवार को संसदीय समिति की एक मीटिंग होने वाली थी। इस मीटिंग में शामिल होने वाले थे 28 सांसद। लेकिन, पहुँचे केवल चार ही। इन चार सांसदों में से एक हैं, हमारे क्रिकेट स्टार गौती भैया। इसके साथ-साथ पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अफसर, दिल्ली विकास प्राधिकरण एवं नगर निगमों के आयुक्त का भी नाम लिखा जा चूका है।

कहा जा रहा है, इस मीटिंग में दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदुषण को घटाने के लिए और इसके समाधान के लिए एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में कई सरकारी विभागों के बड़े अधिकारी को आना था। और तो और, विभिन्न दलों के 24 सांसदों ने भी हिस्सा नहीं लिया था।

अब इस मामले में एक पॉलीटिकल एंगल निकल कर आ रहा है। यह एंगल है, इस समिति में दिल्ली से भाजपा के एकमात्र सांसद गौतम गंभीर पहुंचे ही नहीं। ऐसे में, राजधानी में राज कर रही आम आदमी पार्टी ने हमला बोल दिया और भाजपा की तरफ प्रश्नों के बाण छोड़ दिए।

वैसे दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं, क्रिकेट की दुनिया छोड़ राजनीती में कदम रखने वाले गौतम गंभीर। उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए उपायों की मांग भी की है। बहरहाल, मीटिंग के दौरान उन्हें इंदौर में एक टीवी चैनल पर क्रिकेट कमेंट्री करते देखा गया है। खैर, क्रिकेट तो उनका पहला प्यार रहा है। तो उसके लिए उनकी दीवानगी तो दिखेगी ही।

अब आपको बताते हैं उनकी ट्रोलिंग की वजह –

Gautam Gambhir get trolled:- शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर से भाजपा के संसद बने, गौतम गंभीर ट्विटर पर खूब ट्रोल हुए थे। ट्रोल होने की वजह है, शुक्रवार की सुबह गौतम गंभीर ने वीवीएस लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ इंदौरी पोहे और जलेबी का नाश्ता किया। इस ब्रेकफास्ट की तसवीरें लक्ष्मण ने ट्वीट कर दी। उनका यह नाश्ता लोगों से हज़म नहीं हुआ और ट्रोलर्स ने इस बार अपने निशाने में गौतम गंभीर को ले लिए था।

फिर क्या होना था, ट्रॉल्स की लाइन हो गयी शुरू। एक के बाद एक ट्रॉल्स। बाप रे बाप! पोहा और जलेबी खाने की इतनी बड़ी सजा। यह सब देखने के बाद गौतम गंभीर ने भी एक ट्वीट दे मारा।

सर्दियों में बड़े काम की चीज़ है, यह छोटी-सी मुलेठी

ट्वीट में पहली लाइन पर लिखा था – My work will speak for itself.
और अगली लाइन में लिखा था – पी,एस. अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का पॉल्युशन कम होगा तो आप जी भर के गाली दीजिये। सी.सी ट्रॉल्स

बेचारे गौतम गंभीर इस बार ट्रोलर्स के शिकंजे में फंस ही गए। लेकिन उन्होंने भी अपना जवाब बेहतरीन दिया है। खैर, यह ट्रोलिंग वाला गेम तो चलता रहेगा। और दिल्ली में बढ़ता प्रदुषण न जाने कब कम होगा।