‘भूत’ बनकर डराना पड़ा थोड़ा महंगा, अब पुलिस संभाल रही है सारा ‘खेल’

0
620
Ghost Prank In Bangluru

Ghost Prank In Bangluru:- ज़रा सोचिए, रात के अँधेरे में आप कहीं जा रहे हों, या फिर दफ्तर से वापस आ रहे हों और तभी आपके सामने ‘भूत’ आ जाए। रात को आप घर में अकेले हों और कोई डरावनी सी हलचल हो। कभी किसी गली से निकल रहे हो और कोई यह कह दे कि इसी गली के तीसरे बंगले में एक चुड़ैल रहती है।

कभी न कभी माँ-बाप को यह तो कहते सुना होगा, रात को भूत-प्रेत की फिल्में नहीं देखते। कभी-कभी जब दर लगता होगा तो हनुमान चालीसा पढ़ ली। या डर के मारे मुँह छुपा कर चुप सो गए। बचपन में घर-घर के साथ-साथ भूत-भूत भी खेला होगा। दोस्तों के साथ मिल कर भूतों को मनगढंत कहानी भी सुनी होगी।

Ghost Prank In Bangluru:- पर, एक बार फिर से उसी प्रश्न को दुबारा पूछिए। रात को कहीं जा रहे हों और सामने से कोई भूत आजाए तो क्या ही होगा…..

जी हाँ, कुछ ऐसा ही हुआ होगा, बेंगलुरु में। बेंगलुरु में 20-22 साल के 7 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोष था, वह राह चलते लोगों को भूत की तरह बनकर डरा रहे थे। पुलिस को इस घटना की एक वीडियो भी मिली। इस वीडियो में एक 20-22 साल का लड़का, सफ़ेद रंग के कुर्ते और लंबे बालों वाले विग को पहन कर लोगों को डरा रहा था।

Ghost Prank In Bangluru

Ghost Prank In Bangluru:- उनकी इसी शरारत का शिकार हुआ था एक ऑटो-चालक। ऑटो चालक ने पुलिस को इस बारे में शिकायत दर्ज की। शिकायत कर्त्ता ने जब पुलिस को सारी घटना के बारे में बताया तो पुलिस को यह मामला पूरा समझ आया और सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

बुज़ुर्ग महिला को ‘डायन’ बताया और किया गया ऐसा काम, बेशर्मी की सारी हदें हुईं पार

पुलिस के अनुसार, यह सातों लड़के भूत के कपड़े पहन कर आने-जाने वाले लोगों को, कारों को, ऑटो-रिक्शा और बाइक वालों को इसी तरह डरा रहे थे। कहा जा रहा है कि यह सब ‘प्रैंक’ (Prank) था। यह सारे युवक हर किसी की वीडियो बनाते और खूब हँसते।

Ghost Prank In Bangluru:- पुलिस ने जब इन सभी युवकों से यह सब करने का कारण पुछा तो यह मालुम हुआ कि यह लोग इस तरह की प्रैंक वीडियो को काफी पसंद किया करते थे। तभी, इन लोगों ने इस तरह की वीडियो बनाने के बारे में सोचा। बहरहाल, अब तो पुलिस ही इस मामले की कारवाई कर रही है।