बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकेंगे गूगल असिस्टेंट, जाने कैसे ?

0
485

दुनिया की सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने अपने यूजर को एक बड़ा तौहफा दिया है। यूजर के लिए यह तौहफा किसी फ़ास्तिवल से कम नहीं है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि यूजर को बेहतर अनुभव देने के लिए गूगल हमेशा कोई न कोई बदलाव करती रहती है। वहीं अब खबर मिल रही है कि गूगल फॉर इंडिया 2019 (Google For India 2019) कार्यक्रम के दौरान भारत में गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) के लिए फोन लाइन सेवा को शुरू करने का एलान किया है। इस एलन के बाद लोगों में ख़ुशी की लहर दौर पड़ी है। याद दिला दे कि दो वर्ष पूर्व गूगल असिस्टेंट को लॉन्च किया था। उस समय ग्राहक इस सेवा को मात्र 0 भाषा में इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अब आप इसको फोन के जरिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। तो चलिए जानते है आखिर इसको कैसे यूज़ कर सकते है।

Google Assistant लॉन्च

Image result for गूगल असिस्टेंट

गूगल ने अपने यूजर के लिए बड़े अपडेट की घोषणा की है। इसके तहत आप गूगल असिस्टेंट से हिंदी में बात करने के लिए अब यूजर्स को केवल ‘ओके गूगल, हिंदी बोलो’ या ‘टॉक टू हिंदी बोलना होगा। गूले सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि कुल 80 भाषाओं में यह सेवा शुरू की है। हालांकि गूगल ने यह सेवा सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन के साथ मिल कर शुरू की है। इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे। इसके लिए किसी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी। आपको बस निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह है नंबर 0008009191000

गूगल में हुए ये नए बदलाव

Related image

बता दे कि इवेंट में गूगल ने अपने सर्च इंजन को लेकर भी कई नए बदलाव किये है। इस नए बदलाव के तहत अब यूजर्स किसी बोर्ड पर लिखे कॉन्टेंट को देख कर रियल टाइम ट्रांस्लेट कर सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी सेंटेंस को स्कैन भी कर सकते है। इतना ही नहीं यह सारे फीचर अलग-अलग भाषा में उपलव्ध है।

बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकेंगे गूगल असिस्टेंट

Image result for गूगल असिस्टेंट

कंपनी के मुताबिक गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की जरूरत नहीं होगी। गूगल असिस्टेंट को चलाने के लिए यूजर्स को सिर्फ ओके गूगल कमांड देनी होगी। हालांकि कंपनी ने इस सेवा को पिछले 2 साल पहले ही शुरू कर दी थी, लेकिन सिर्फ 30 भाषा में की गई थी। लेकिन अब इस सेवा को कुल 80 भाषाओं में शुरू की जा रही है।