ऐसे मौसम में दें बालों को भरपूर पोषण, हेयर कंडीशनर नहीं, इस बार सिर्फ बीयर

0
736
Hair Wash with Beer

Hair Wash with Beer – सिल्की और स्मूथ हेयर, कौन लड़की नहीं चाहेगी। हेल्दी और खिले-खिले बाल किसको नहीं पसंद होते। फ़िल्मी सितारों की तरह रेशमी बाल सभी को पसंद हैं। लेकिन, आज के पॉल्यूशन में बालों की हालत खराब हो जाती है। ऑफिस हो या कॉलेज जाने के लिए हर लड़की यही परेशान होती है कि उसके बालों की स्थिति काफी खराब हो जाएगी।

Hair Wash with Beer -ऐसे में कोई आपको, ऐसा विदेशी रामबाण इलाज़ बताए तो कैसा लगेगा। सोने पे सुहागा वाला पैकेज। इस विदेशी रामबाण इलाज का नाम है बीयर। माना कि अलकोहाल हमारे लिए बेहद खतरनाक है।लेकिन, अगर बालों को ज़रा सी बीयर मिल जाए तो उनमें जान आ जाती है। बीयर से हेयर वॉश करने से बालों को एक अलग सी चमक मिल जाती है। रूखे और फिज़ी हेयर, सिल्की और स्मूथ बन जाते हैं। देखा जाए तो बीयर एक तरह से कंडीशनर का काम करती है।

बालों का विदेशी रामबाण इलाज़ – बीयर

Hair Wash with Beer -असल में, बीयर जौ के किण्वन से बनाई जाती है। जौ के किण्वन में विटामिन-बी काफी मात्रा में होता है, जो बालों को और स्कैल्प को भरपूर पोषण देता है। बालों को बीयर से धोने के लिए सबसे पहले उसे डी-कार्बोनेट किया जाता है। यानी कि बीयर में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को फ्री किया जाता है जिससे की वह फ्लैट बन जाती है।

कार्बन-डाइऑक्साइड फ्री बीयर से ही करें हेयर वॉश

Hair Wash with Beer – डॉक्टर्स कहते हैं, बीयर में मौजूद कार्बन-डाइऑक्साइड बालों को कठोर और रूखे बनाता है। जिससे बाल बे-जान नज़र आते हैं। और तो और, शैम्पू करते टाइम भी यह कार्बन-डाइऑक्साइड, हेयर वॉश को कठिन बना देती है। इसके लिए बीयर को रात भर के लिए या फिर दिन भर के लिए एक जग में डाल कर रख दें, जिससे कि बीयर में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड खत्म हो जाए।

इस तरह से करें बीयर का इस्तेमाल

Hair Wash with Beer – बीयर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले आप अपने रेगुलर शैम्पू से बालों को धोएं, जिस तरह आप हमेशा से धोती आई हैं। लेकिन,अब आपको आपके रेगुलर कंडीशनर की जगह बीयर से कंडीशनर करना होगा। अब कार्बन डाइऑक्साइड फ्री बीयर को कंडीशनर की तरह इस्तेमाल में लें।

मसाज के लिए भी जरुरी है बीयर

Hair Wash with Beer – बालों को शैम्पू से अच्छी तरह से धोने के बाद आप बालों पर बीयर डालें और कुछ देर के लिए स्कैल्प पर हलके हाथों से मसाज करती रहें। बीयर, सिर की ऑयली स्किन को कंट्रोल करने में हेल्प करती है। काफी लोग बालों को बीयर में डुबो कर भी रखते हैं। आप भी ऐसा कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके बालों को अच्छी तरह से बीयर में मौजूद विटामिन-बी मिलेगा। बालों को कुछ देर के लिए बीयर में डुबोए रखने के बाद उन्हें फिर से धो लें। लेकिन, यह बात ध्यान में रखें बालों से बीयर को पूरी तरह से न निकालें, थोड़ी सी बीयर बालों में जरूर रहने दें।

INTERNATIONAL MEN’S DAY पर जानिए PERFECT MAN की ख़ास QUALITIES

कुछ लोग बीयर में एसेंशियल आयल भी डालते हैं। जैसे – लेमन ऑयल, आलमंड ऑयल, कैमोमाइल ऑयल, जोजोबा ऑयल, लेवेंडर ऑयल, सैंडलवुड ऑयल। इन एसेंशियल ऑयल को डालने से बालों को एक्स्ट्रा ग्रोथ और वैलनेस मिलती है।