Happy Birthday Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के दादा हुए 47 साल के

0
2130
Sourav Ganguly

सौरव गांगुली को तो हर कोई जानता है। क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले सौरव न केवल बल्लेबाज़ हैं बल्कि एक अच्छे कप्तान भी रह चुके हैं। विवादों में रही क्रिकेट टीम का चेहरा बदलने वाले और विश्व कप के फाइनल तक पहुँचाने वाले बेैट्मैन के आगे गेंदबाज डरते थे। गांगुली 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में पैदा हुए।

इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद के सदस्य के रुप में सौरव गांगुली टूर्नामेंट के सभी कार्यों की जिम्मेदारी संभालते हैं। फिलहाल उन्हें कमेंटेटर के रोल में भी देखा गया है।

भारत को महेंन्द्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी देने वाले सौरव ही थे। एक विकिटकीपर को बल्लेबाज़ बनाना ही धोनी पर एक अटुट विश्वास था। लाॅर्डस में टीम इंडिया का इतिहास रचने वाले सौरव ही थे।

साल 2000 में भारतीय़ टीम में युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, जहीर खान, और हरभजन सिंह जैसे कुछ अन्य   युवा खिलाड़ियों को कुछ कर गुजरने का जज्बा दिखाया।जिसका परिणाम आस्ट्रेलियाई टीम को हराना था।

सौरव गांगुली लग्ज़री कारों का भी शौक रखते हैं। गांगुली के पास 20 मर्सडीज़ बैन्ज़ सीएलके, 4 बीएमडब्लू और दुसरी कंपनियों की गाड़ियाँ भी मौजूद हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम में कोच ग्रेग चैपल को बतौर कोच चुनना उनकी गलती थी। जिसके बारे में उन्होंने अपनी आत्मकथा ए सेंचुरी इज नाॅट इनफ में भी कही। कोच चैपल ने गांगुली से कप्तानी भी छीन ली थी। व 2007 में भारतीय टीम विश्व कप में बांग्लादेश से हार गई थी।