आलिया भट्ट पर लगा चोरी का इलज़ाम, पाक के बैंड ने लगाया आरोप

0
479

फिल्मी दुनिया और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग अक्सर सुर्ख़ियों में छाए रहते है। आये दिन किसी ना किसी विवाद से जुडी बात सामने आती रहती है। जहां कभी किसी स्टोरी को चुराने की तो कभी किसी और के धुन को अपना बनाने का इलज़ाम लगाया जाता है। जैसे की बीते दिनों आलिया भट्ट का म्यूजिक ‘पराडा’ वीडियो रिलीज किया गया था।

यह वीडियो रिलीज के कुछ समय बाद से ही यूट्युब से लेकर सोशल मीडिया तक तहलका मचा रहा है। लेकिन जो गाना दर्शकों का दिल जीतता नजर आ रहा है। वहीं अब आलिया का ये गाना विवादों में फंस चुका है।

View this post on Instagram

Prada on loop ? Link in bio

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on

दरसअल, हाल ही में आलिया भट्ट का नया म्यूजिक ‘पराडा’ वीडियो रिलीज किया गया था। इस गाने को द डोरबीन​ और श्रेया शर्मा ने गाया है। इस समय ये गाना सबकी पसंद बना हुआ है। गाने में आलिया भी के लुक के साथ स गाने में आलिया के डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। किन्तु अब गाने के निर्माता दूरबीन बैंड पर पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से चोरी जैसा संगीन आरोपों लगाया जा रहा है।

बता दे, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है ‘प्राडा’ की धुन 90 के दशक में गाए गीत ‘गोरे रंग का जमाना’ से ली गई है। जो की पाकिस्तानी बैंड वाइटल साइन्स द्वारा दी गई थी । इस गीत को शोएब मंसूर ने लिखा था और यह एल्बम ‘वाइटल साइन्स वॉल्यूम 1’ का एक हिस्सा था।

‘प्राडा’ के कॉपी होने का अनुमान लगाते हुए म्यूजिक वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा। नूरजहाँ के गाने ‘गोरे रंग का जमाना’

वही दूसरे यूजर ने लिखा- वाइटल साइन्स के ‘गोरे रंग का जमाना’ की कॉपी.” किसी और ने लिखा, “वाइटल साइन्स को कॉपी करने के लिए शुक्रिया , लेकिन कम से कम क्रेडिट तो दे सकते थे”

गौरतलब है, द डोरबीन​ और श्रेया शर्मा  द्वारा गया गाना ‘प्राडा’ 12 अगस्त को रिलीज किया गया था। सांग ‘लेम्बोर्गिनी’ के बाद यह गाना भी हिट रहा। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 2.1 करोड़ बार देखा जा चुका है।