आईएएफ अधिकारी केसी कुरुविला का रोल निभाय़ेंगे इमरान हाशमी

0
418
केसी कुरुविला

जन्नत 2 और आवारापन जैसी फिल्में करने के बाद इमरान हाश्मी अब अलग किरदार में नज़र आऐंगे। इससे पहले वे किसिंग किंग के नाम से जाने जाते थे।

अगली फिल्म वायुसेना में आईएएफ अधिकारी केसी कुरुविला के रोल के लिए उन्हें तय कर लिया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर विजय रतनाकर गुट्टे, कारगिल युध्द से सेवानिर्वत्त एयर कमाडोर करियाडिल चेरियन कुरुविला की यात्रा को दिखाएंगे।

इससे पहले इमरान ने ऐसी कोई भुमिका नही़ निभाई है और वह इस तरह के किरदार को पसंद करते हैं। कहानी भारत-पाक के 1991 के युध्द से शुरु कारगिल युध्द पर खत्म होगी। रियल बेस पर काम करने की योजना बनाने वाले निर्देशक विजय का कहना है कि अगर अधिकारी हमें वास्तविक लड़ाकु विमान इस्तेमाल करने की अनुमति दें तो वे इस फिल्म को अच्छे से दिखा सकते हैे।

केसी कुरुविला 1972 में भारत-पाक के युध्द के दौरान पक्ष्चिमी सेक्टर के एक फाइटर बाॅम्बर स्काड्रन के साथ काम किया और दिसंबर 1971 में चंदर एयरफ़ील्ड और चिस्टियन मंडी पर दो बैक टू बैक एयरस्टाइक मिशन दुश्मन के बेस को नुकसान पहुॅंचाया। चुंकि 6 दिसंबर 1972 को पाक के विमान-रोधी आग की चपेट में आ गया और क्षतिग्रस्त हो गया। 1973 में इसे वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

फिलहाल मूवी की रिलीज़ डेट नवंबर बताई जा रही है। इसके अलावा संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा में जाॅन एब्राहम के साथ नज़र आएंगे।

फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन संग काम करेंगे इमरान

2020 में परदे पर आने वाली फिल्म चेहरे में वो पहली बार अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। जिसमें इमरकान का रोल एक बिजनेस टाईकुन का होगा । जबकि अमिताभ बच्चन एक वकील का रोल निभायेंगे।

इससे पहले फिल्म के नाम को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन निर्माता आनंद पंडित ने बाद में इस पर बयान दिया कि यह फिल्म दोस्तों के एक समुह पर बनीं है। जिनमें से कुछ सेवानिर्वत्त वकील हैं, जो कि शिमला के एक बंगले में मिलते हैं। यहाँ ये समुह रहस्यमयी खेल खेलता है। इस फिल्म में अभिनेता किर्ति खरबंदा, रिया चक्रवर्ति, सिध्दार्थ कपूर और अन्नु कपुर भी अहम भूमिका में हैं।

यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी।