दोनों देशों के बीच नहीं रुक रहा विवाद, भारत पर पाकिस्तान कर सकता है वार

0
232
अनुच्छेद 370

एक और नेता को जम्मू एयरपोर्ट पर रोका गया

जब से जम्मू-कश्मीर में अनुछेद 370 हटने के बाद से घाटी में राजनितिक माहौल गरमा रहा है। गुरूवार को कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को और कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष को जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट पर रोक लिया था। इसी के बाद शुक्रवार को सीपीआई के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी. राजा को श्रीनगर के हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।

जम्मू-कश्मीर में लगाई गयी पाबंदियाँ पर मिल रही है छूट

जम्मू कश्मीर में अनुछेद 370 के हटाय गए छार दिन हो गए हैं। इस दौरान वहां जिन भी चीज़ों में पाबंदियां लगाईं गयी अब हट चुकी थीं। अब जम्मू कश्मीर का सड़कों पर चहल पहल देखने को मिली। दुकानें खुल चुकी हैं, लेकिन यात्री वहां नहीं चल रहे हैं। सुरक्षा की बात करें तो चप्पे चप्पे पर सेना के जवान तैनात हैं। इसके चलते कश्मीर घाटी में स्थानीय लोगों के लिए शुक्रवार को नमाज़ अदा करने का प्रतिबन्ध थोड़ा काम कर दिया गया है। बहरहाल, जम्मू की ऐतिहासिक मस्जिद में लोगों के इकट्ठा होने की अभी मनाही है।

समझौता एक्सप्रेस के बाद थार एक्सप्रेस भी बंद

इस लड़ाई के चलते पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख शाहिद ने शुक्रवार को एक एलान कर दिया। उन्होंने कहा की अब थार एक्सप्रेस सेवा भी बंद कर दी जायेगी। असल में यह ट्रैन जोधपुर से कराची तक जाती है। इस बात पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपना फैसला जारी कर पाकिस्तान के फैसले को एक तरफ़ा कह दिया। अनुछेद 370 हटने के बाद समझौता एक्सप्रेस को भी वापस भेज दिया गया था। उसमें करीब 100 लोग सवार थे। समझौता एक्सप्रेस को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

भारतीय नौसेना है हाई अलर्ट

भारतीय सेना ने भी अपने सभी बेस और युद्ध पोर्टों को हाई अलर्ट का संदेशा भेज दिया है। जिसके बाद से भारतीय नौसेना तैयार बैठी है। कहा जा रहा है की पाकिस्तान भारत पर हमला बोल सकता है।

इसके चलते भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी पहली रक्षा अधिग्रहण की बैठक में कहा की भारत के पास दो ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बैटरी को खरीदने और १२ हज़ार करोड़ रुपए की हथियार प्रणाली के अधिग्रहण का फैसला ले लिए है।