ये हैं भारत के दिलचस्प कॉमिक बुक्स, जिन्हें पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट !

0
866
कॉमिक बुक्स

Most interesting Comic book आजकल के बच्चे भले ही मोबाइल और टीवी को ज्यादा पसंद करते है। लेकिन एक जमाना था जब बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली चीज़े कॉमिक बुक हुआ करती थी। हालांकि आजकल हर किसी के घर में स्मार्ट टीवी मौजूद है, स्मार्ट टीवी ही नहीं बल्कि स्मार्ट फोन भी हर किसी के हाथ में दिख जाता है। ऐसे में कॉमिक बुक किसे पसंद आएगा। भारत के साथ कई ऐसे देश है जहां अभी भी कॉमिक को ज्यादा पसंद किया जाता है। कॉमिक के माध्यम से समाज में हो रहे घटनाओं को कम किया जा सकता है। उस समय कई विदेशी कॉमिक्स भी थे।

जानते है ऐसे ही कुछ मजेदार कॉमिक्स बुक के बारे में जो हमारी लाइफ को रंगीन बनाते है।

तेनाली रमण

tenaliraman

तेनाली रमण, राजा कृष्णादेव राया के राजदरबार में कई ऐसे बुद्धिमान इंसान मौजूद थे, जिन्होंने अपनी कविताओं से न सिर्फ हमारा मन मोह लिया, बल्कि हमें कई तरह की सीख दी है। तेनाली रमण बहुत सारे कार्टून कार्यक्रमों में और कॉमिक बुकों में नायक के तौर पर दिखाए गए हैं। उन्होनें बुद्धिमानी से अक्सर कई लोगों की जान तक बचाई है। बच्चो के बीच में तेनाली रमण सबसे ज्यादा मशहूर किरदार में से एक है।

नागराज कॉमिक चरित्र

comic characters

इस कॉमिक्स में एक काल्पनिक ‘सुपरहीरो’ था। इस कॉमिक में पिछले पच्चीस सालों में नागराज के रूप और शक्तियों में बहुत परिवर्तन आया है। प्रोफ़ेसर नागमणि कर्सर कहा करते थे कि नागराज की शक्तियां उसे सर्प दंश से लाई गयी है, और ये सर्प दंश तब तक दिया गया जब तक नागराज का खून ख़ुद ही जहर न बन गया। नागमणि के अनुसार नागराज का ‘वेनम’ 1000 अलग अलग साँपों के काटने से बना है।

 शम्भू शिकारी

shambhushikari

भारतीय कॉमिक्स की जगत में शम्भू शिकारी का नाम किसी नाम का मोहताज नहीं है। शिकारी शम्भू की रचना वसंत हल्बे और लुईस फर्नांडिस ने टिंकल पत्रिका के लिए १९८३ में की थी। अपनी हास्य कविता की वजह से शम्भू शिकारी का स्थान 6 है।

चाचा चौधरी

chacha-chowdhry

भारतीय कॉमिक्स में एक नाम चाचा चौधरी कॉमिक्स का भी शामिल है। चाचा चौधरी को इस सूची में प्रथम स्थान दिया गया है। जैसे कि हमलोगों को पता है चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता था। साबू के साथ तरह-तरह के गुंडों का खात्मा करने में लगे चाचा चौधरी को देखने में लोग ऐसे मगन होते थे। ‘चाचा चौधरी’ की हास्य पुस्तकें अब भी कायम हैं।

स्पाइडर मैंन

हिंदी का सबसे प्रशिद कॉमिक्स में से एक नाम स्पाइडर मेन कॉमिक्स का भी आता है। यह कॉमिक्स वीकली एक मार्वल यूके प्रकाशन था। मार्वल यूके का दूसरा शीर्षक, स्पाइडर-मैन कॉमिक्स साप्ताहिक रूप से 1973 में शुरू हुआ था। जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 50 से, स्पाइडर मैन की कहानियों को प्रकाशित किया जा चूका है।