Jio Users की हो रही है बल्ले-बल्ले, वहीं Vodafone Idea के हैं ऐसे हालात

0
371
Jio New Plans

Jio New Plans:- पिछले दिनों, जियो यूज़र्स परेशान नज़र आ रहे थे। एक तरफ जहाँ बाकी कंपनियों की दूकान चल नहीं रही है, तो दूसरी तरफ जियो वाले प्लान पर प्लान लेकर आ रहे हैं। दूसरी कंपनियों के सामने इतने प्लान्स हो या न हों लेकिन जियो वालों के लिए भर-भर कर प्लान्स आ रहे हैं। और, इन प्लान्स के लिए ग्राहकों को जबरदस्त फायदा देखने को मिल रहा है।

जियो इस समय पांच नए प्लान्स लाया है – 349, 198, 299, 509, 222 रुपए का।

Jio New Plans:- जो 349 रुपए का प्लान है, उसमें आपको हर दिन 1.5 जीबी डाटा रोज़ाना मिलेगा। इसके साथ, जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी। पर अगर किसी और नेटवर्क पर कॉल हुआ तो पैसा लगेगा। यही नहीं, कंपनी 100 एसएमएस और 124 आईयूसी मिनट भी यूज़र्स को दिए जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी – 70 दिन।

198 रुपए वाले प्लान में रोज़ाना दो जीबी डाटा। जियो-टू-जियो वालों के लिए अनलिमिटेड कालिंग और बाकी नेटवर्क में एक्स्ट्रा चार्ज। और तो और, कंपनी 100 एसएमएस और 124 आईयूसी मिनट भी दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी -28 दिन।

Jio New Plans:- 299 रुपए में, तीन जीबी डाटा, जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और बाकी नेटवर्क पर एक्स्ट्रा चार्ज। इसके अलावा कंपनी 100 एसएमएस और 124 आईयूसी मिनट देगी। इस प्लान की वैलिडिटी – 28 दिन।

Jio New Plans:- 509 रुपए में ग्राहकों को 4 जीबी डाटा, जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉल, दूसरे नेटवर्क में एक्स्ट्रा चार्ज, 100 एसएमएस और 124 आईयूसी मिनट, मिलेगा। इस प्लान का वैलिडिटी – 28 दिन।

222 रुपए का प्लान ऑल-इन वन। डेली दो जीबी डाटा, जियो-टू-जियो के लिए अनलिमिटेड कॉल, दूसरे नेटवर्क पर कॉल के एक्स्ट्रा चार्ज, 100 एसएमएस और 124 आईयूसी मिनट, इस प्लान में होगा। इस प्लान की वैलिडिटी – 28 दिन।

वोडाफोन आइडिया हो सकते हैं दिवालिया घोषित

इस समय एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यू, AGR, ने कॉर्पोरेट वर्ल्ड बदल दिया है। असल में, AGR की वजह से वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में 50,901 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 4,947 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इस समय, कॉर्पोरेट वर्ल्ड में भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में अभी तक सबसे बड़ा तिमाही घाटा हुआ है।

कहा जा रहा है कि इससे वोडाफोन आइडिया दिवालिया हो जायेगी। पिछले महीने ही एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था। उसके बाद, पहली बार आदित्य बिड़ला समूह के अधिकारियों ने कंपनी को दिवालिया घोषित होने की बात पब्लिक रख दी है।

‘माथे पर पूंछ’ वाला एक डॉगी हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल….

गुरवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर 22% तक गिरा। शुरुआत में 3.35 पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी दिन वोडाफोन आइडिया का शेयर 3.70 पर जाकर रुका।