कश्मीर मध्यस्थता पर झूठ बोलकर फंसे ट्रम्प, दुनिया भर में हुई किरकिरी

0
295

अपने बयान को लेकर अक्सर सुर्खियो में बने रहेने वाले अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढती जा रही है.एक बार फिर अपने बयान को लेकर ट्रम्प फंसते नज़र आ रहे है. जानकारी के लिए बता दे कि हाल में ही ट्रम्प ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से वाइट हाउस में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बीच खबरे आ रही थी की ट्रम्प कश्मीर के मुद्दे पर सुलाह करने को तैयार है. तो चलिए जानते है पूरा मामला.

ट्रम्प की बढ़ी मुश्किले

Image result for कश्मीर मध्यस्थता पर झूठ बोलकर फंसे ट्रम्प

खबरों की माने तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी. इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले में मध्यस्थता का ऑफर दिया है. जब इमरान खाने ने इस मुद्दे को उठाया तो ट्रम्प ने कहा कि वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही ट्रम्प ने अपने बयान में कहा की पीएम मोदी भी यही चाहते है. लेकिन यह बयान ट्रम्प के लिए इतना भारी पड़ जाएगा, खुद ट्रम्प ने भी नही सोचा होगा. भारत से लेकर अमेरिका तक उनके इस बयान को लेकर किरकिरी हो रही है.

भारत ने ट्रंप को दिया मुँह तोड़ जबाब

Image result for कश्मीर मध्यस्थता पर झूठ बोलकर फंसे ट्रम्प

इस बयान के सामने आने के बाद से भारत लगातार ट्रम्प के खिलाफ विरोश कर रहा है. वहीं भारत के मंत्रालय की तरफ से इस बयन को जूठा बताया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करारा जबाब दिया है. अपने ट्वीट में लिखा कि ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है. भारत अपने रुख पर अडिग है.’ भारत हमेसा से अपने बयान पर टिका है.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी पल्ला झाड़ा

विवाद को बढ़ता देख वह के विदेश मंत्री ने भी कहा कि ‘’कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का दिवपक्षीय मुद्दा है. भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. इस मुद्दे मेकिसी और की जरूरत नहीं है. हालांकि जब भी भारत और पकिस्तान इस मुद्दे को लेकर आपस में बात करेगी तब अमेरिका इस फैसले का स्वागत करेगी. लेकिन दोनों देशों को जब भी जज्रुत होगी अमेरिका मदद करने के लिए तैयार है. अमेरिका चाहता है कि दोनों देश एक मेज पर आकर इस मसले पर बात करें.

अमेरिका के सांसदों ने ही घेरा

ट्रम्प द्वारा दिए गए बयान को लेकर वहां के संसादोहालंकि यह कोई पहला मामला नही है, जब ट्रम्प ने विवादित ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसे यही लगता है की ट्रम्प अपने बयान को लेकर बुरी तरह फंस गए है.हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब ट्रम्प अपने बयां को लेकर सुर्खियो में बने हुए है. अक्सर ट्रम्प विवादित बयां दे कर सुर्खियो में छा जाते है.