ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले से इन बातों का रखें ध्यान, तो कभी उल्लू नहीं बन पाएंगे आप !

0
374
online shopping

त्यौहारों का सीजन आते ही सभी ऑनलाइन स्टोर पर बम्पर सेल शुरू हो जाता है। ऐसा नही है की ये ऑफर सिर्फ ऑनलाइन स्टोर पर ही दिखाई देते है, बल्कि ऑफलाइन स्टोर भी इसमें पीछे नही है। इन ऑफर के लालच में हमलोग आ जाते है, और हम खरीदारी कर ही लेते हैं। त्यौहारों का सीजन का हम काफी समय से इंताजर करते है, ताकि हमें ऑफर का लाभ मिल सके। ऐसा नहीं है की ऑफर वाले सामान अच्छे नही होता है। वहीं कुछ सावधानी बरत कर हम त्यौहारों का सीजन का भरपूर आनद उठा सकते है। तो चलिए जानते है…

भरोसेमंद हो साइट

amazon-sale

आजकल ऑनलाइन शोपिंग के लिए बहुत सारे एप मौजूद है। हर साईट अपने ग्राहकों के लिए लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लाती है। लेकिन इन्ही ऑफर के चक्कर में अक्सर हम फंस जाते है। इसीलिए हमें अक्सर ऑनलाइन शोपिंग करने के पहले हमें भरोसेमंद वेबसाइट का चयन करना चाहिए। कई वेबसाइट आपसे पैसे तो वसूल लेते हैं लेकिन सामान की डिलीवरी नहीं होती। इस तरह के फ्रौड से बचने के लिए हमेशा चुनिंदा वेबसाइट से ही खरीदारी करें।

सही हो विक्रेता

xiaomi-offline

आपको जानकर हैरानी होगी की अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी साइट से खरीदारी तो करते हैं, लेकिन यहाँ भी अलग-अलग विक्रेता होते हैं जो इन साइट के माध्यम से अपने सामान बेचते हैं। फेस्टिवल के सीजन में अक्सर ऐसा होता है की ऑफर के नाम पर गलत सामान का लें देने किया जाता है। ऐसे में खरीदारी के वक्त आपको सतर्क रहना जरूरी है। जब भी कोई सामान ख़रीदे तो उसके पहले उसके रेटिंग ज़रूर चेक कर ले।

कैश आन डिलीवरी विकल्प है सही...

online-money-transfer

मान लीजिये आप कोई सामान खरीद रहे है, और आप उस सामान के बारे में नहीं जानते है, तो कोशिश करे की उस सामान की दिल्वेरी लेते समय पैसे दे। मतलब यह की ऑनलाइन क्रेडिट करने से बचे। इतना ही नहीं समान मिलते ही डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही उसे खोलें तो ज्यादा बेहतर है।

सही हो कीमत

offers

फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन ठगी का मामला सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। झासा में लोग आकर ज्यादा पैसे दे बैठते है। अक्सर आपने देखा होगा की किसी प्रोडक्ट का दाम सबसे लो रखा जाता है। और कहा जाता है की डिस्काउंट के तहत इस प्राइस में दिया जा रहा है। लेकिन सचाई यह नहीं है। अक्सर इस सामान का पुराना कास्ट कुछ होता है, लेकिन ग्राहकों को दिखने के लिए इसमें नए टैग लागाये जाते है। जबकि मार्केट में प्राइस एमआरपी से बहुत अलग होता है। ऐसे में खरीदारी से पहले दो-तीन जगहों पर जरूर जांच लें।