खुशखबरी : आज लॉन्च होगी देश की पहली इंटरनेट कार,जानें क्या हैं इसकी खासियत !

0
448

MG मोटर आज के दिन भारत में पहली बार अपनी कार लॉन्च करने जा रही हैं. यह MG Motors की देश में पहली कार है. यह कार MG HECTOR होगी. इसकी खासियत जानकर आप हैरान हो जायेंगे. बता दे की यह कार देश की पहली इंटरनेट कार होगी.

यह कार कई तकनीकों से है लेस

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में पहली बार इंटरनेट कार एमजी मोटर्स को आज लॉच किया जा रहा हैं. इसको लेकर भारतीय बाज़ार में काफी उत्साह देखने को मिल रही हैं. इसके साथ ही इसे भारतीय में मिड-साइज SUV सेगमेंट के रेंज में उतारा जाएगा. हालांकि इसको टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार में टाटा हैरियर, जीप कंपस और किआ मोटर्स जैसे कार मौजूद हैं. इस हेक्टर एसयूवी में आपको तीन तरह की इंजन का ऑप्शन दिया गया हैं. जिनमे से 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत करीब 12 लाख से लेकर 18 लाख तक रखी गई है.

 खास फीचर्स

इस कार में कुल 05 लोगो को बैठने की जगह दी गई हैं. यह कार एक इंटरनेट कार है. इसके साथ ही इसमें AI-इनेबल्ड वॉयस असिस्ट का आप्शन दिया गया हैं, जो सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्लिकेशन को जोड़ने वाला एक इंटीग्रेटेड सिस्टम है. आपको बता दे कि इस कार को एक्टिवेट करने के लिए ऑन द गो में इंटरनेट कनेक्शन के लिए आपको एयरटेल का सिम इन्सर्ट करना होगा. वहीं अगर बात करे इंटीरियर डिजाईन की तो इसमें आपको 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.

इसके साथ ही स्पोर्टी लुक को अत्त्रक्टिवे और सुंदर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया हैं. शुरुवाती दौर में यह कार आपको चार वेरिएंट में उपलब्ध होंगे, जो कि Style, Super, Smart और Sharp मे मौजूद हैं. इसके टॉप वेरियंट में पैनारोमिक सनरूफ,360 डिग्री घुमने वाला कैमरा, led लाइटिंग, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग जैसी सिस्टम दी गयी हैं.

माइलेज 


एमजी मोटर का दावा है कि पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आपको 14.16 किलोमीटर प्रति घंटे की मायलेज मिलेगी तो वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आपको 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर मायलेज मिल सकती हैं.