Mumbai Flood : महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे कई यात्री, बचाव कार्य जारी

0
279

मुंबई में हो रही भारी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत और बढ़ा दी है। मुंबई से सौ किलोमीटर दूर बदलापुर के पास एक ट्रेन पानी के कारण फंस गई है। यह ट्रेन है महालक्ष्मी एक्सप्रेस जो कि पिछले नौ घण्टों से फँसी हुई है। असल में यह ट्रेन पानी करने के कारण बदलापूर और वानगनी के बीच में फँस गई हैं।

बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में 700 लोग मौजूद हैं। बचाव दल ने अपना काम शुरु कर दिया है। बचाव दल के लिए एनडीआरएफ की टीम ने भारतीय सेना की भी मदद ली है। फिलहाल अभी तक 100 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों के साथ 600 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय से पता चला है कि सात नौसेना दल, भारतीय वायुसेना के दो हेलीकाॅप्टर और सेना की दो सैन्य यूनिट को बचाव दल में घटना स्थल के लिए तैनात कर दिया है।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्य सचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने सचिव से कहा कि वो व्यक्तिगत रुप से ट्रेन में फंसे यात्रियों के राहत कार्य पर ध्यान दें। बहरहाल, एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुँच कर यात्रियों को नावों की मदद से बाहर निकाल रही हैं। नौसेना द्वारा राहत कार्य में लगी बचाव दल में तीन गोताखोर दल भी हैं, नौकाओं और लाइफ जैकेट जैसी जरुरत की चीजें भी मौजूद हैं। बचाव कार्य में मदद करने के लिए एक सीकिंग हेलीकाप्टर भी है। रेलवे प्रशासन ट्रेन में फंसे यात्रियों के लिए बिस्किट और पानी का प्रबंध कर रहा है।

मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस पहुँच गई है। निकाले गए यात्रियों के लिए 30 से ज्यादा डाॅक्टरों की टीम और एंबुलेंस काम में लग गई है। दस से ज्यादा बसें यात्रियों लाने ले जाने के लिए लगाई गई हैं।