बलेनो, स्विफ्ट जैसे कारों को टक्कर देने आ रही है यह MG Motors की ये कार !

0
526
MG Motors

चीन की टॉप ऑटो कंपनी SAIC ने भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। दुनिया में कार के दीवानों को पता है कि एमजी 2 सीटर कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स कारें बनाने के मामले में मशहूर है। जानकारी के मुताबिक कंपनी बहुत ही जल्द बाजार में अपनी पहली एसयूवी एमजी हेक्टर लॉन्च करने जा रही है। हालांकि लौन्चिंग से पहले इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि यह कार बलेनो, एलीट i20 जैसे कारों को टक्कर दे सकती है। तो चलिए आज हम आपको इस कार के कुछ फीचर के बारे में बताते है।

एमजी3

एमजी3: बलेनो, स्विफ्ट को टक्कर देने आ रही यह चाइनीज़ कार
  • एमजी3 में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
  • इसके इंजन से 106पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क किया जाता है।
  • रफ़्तार के मामले में यह कार बेहद ही बेहतर है, कंपनी का दावा है कि यह कार महज 10.4 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
  • इस कार की टॉप स्पीड करीब 108 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।
  • भारत में लॉन्च होने वाली एमजी3 को भले ही साइज़ में छोटा किया गया है, लेकिन लुक सेम रखा गया है।
  • भारत के लिहाज से देखें तो एमजी3 प्रीमियम हैचबैक का मुकाबला बलेनो, स्विफ्ट, एलाइट आई20 और होंडा जैसे कारों से होगी।
    इसके साथ ही यह कार भारत में थर्ड जेनरेशन के साथ लॉन्च की जाएगी।

फीचर

यूके की मार्केट में 2013 में लॉन्च किया गया

फीचर के मामले में यह कार बेहद शानदार होनी वाली है। एमजी3 का डिजाइन फंकी लुक वाला है। इस हैचबैक में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स फ्रंट प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाता है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कार के हेडलाइट्स के साथ कर्व लुक में एलईडी डीआरएल जैसे फीचर मिल जाएंगे। इसके टॉप वेरियंट में 16 इंच के अलॉय व्हील्स और बेसिक वेरियंट में 14-15 इंच के व्हील्स दिए गए है। कार के बैक साइड में वर्टिकल स्टाइल में टेल लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। पार्किंग करने के लिए इस कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए है।

सेफ्टी

कैबिन डिजाइन

सेफ्टी के लिहाज से ड्राइवर, पैसेंजर्स के लिए साइड और कर्टेन एयरबैग्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एचएचसी यानी हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और इंजन इमोबिलाइजर दिया गया है।

कीमत

सेफ्टी

इसकी शुरूआती कीमत ब्रिटेन में करीब 7.20 लाख रुपये है। इस कीमत में आपको हिल होल्ड कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, 4 व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे तमाम फीचर मिल जाएंगे।