Bharat Ka Naya Naksha – साल 2019 देश के लिए किसी ऐतिहासिक साल से कम नहीं था। इस साल देश की सरकार ने वह फैसला लिया, जिसका इंतज़ार हर कोई कर रहा था। अगस्त के महीने में सरकार ने यह फैसला लिया था कि इस साल देश के अभिन्न हिस्से, जम्मू-कश्मीर को अनुछेद-370 की बेड़ियों से आज़ाद करेंगे। यही हुआ, 5 अगस्त को सरकार ने संसद में एक प्रस्ताव पेश किया था और यह निर्णय लिया कि अब जम्मू-कश्मीर में से अनुछेद-370 को हटा दिया जाएगा और देश को दो नए केंद्रशासित प्रदेश मिल जाएंगे।
अभी कुछ ही दिन पहले, 31 अक्टूबर 2019 को भारत के दो नए केंद्रशासित प्रदेश अपने-अपने अस्तित्व में आ गए थे। 2 नवंबर 2019 को दोनों नए केंद्रशासित प्रदेशों का एक मैप जारी किया है। भारत के सर्वेक्षण जनरल ने यह नक्शा जारी किया है।
इस नए नक़्शे की खासियत यह है कि इस नक़्शे में पाकिस्तान द्वारा पाक अधिकृत हिस्से को भी भारत का ही हिस्सा दिखाया गया है। भारत के नए नक़्शे के अनुसार, पाकिस्तान के पीओके के मीरपुर और मुज़फ़्फ़राबाद जिलों, को जम्मू-कश्मीर का भाग दिखाया गया है। जानकारी के लिए, दोनों जिलों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर 22 जिले हैं।
Bharat Ka Naya Naksha – भारत को दो नए केंद्रशासित प्रदेश मिले हैं, जम्मू-कश्मीर और लदाख। लदाख में दो जिले हैं, कारगिल और लेह। जम्मू-कश्मीर के पास 22 जिले हैं। इसके साथ, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, पूँछ, बडगाम, शोपियां, कुलगाम, किश्तवाड़, उधमपुर, डोडा, सांबा, जम्मू, कठुआ, रामबन, राजौरी, अनंतनाग, पुलवामा, श्रीनगर, रियासी और गांदरबल जिले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा हैं।
जब देश आज़ाद हुआ था तो जम्मू-कश्मीर के हिस्से में 14 जिले थे, और अब सरकार ने इन्हीं 14 जिलों को 28 जिलों में बाँट दिया है। इसके साथ देश में अब 28 राज्य और 9 केंद्रशासित प्रदेश हैं।
यह भी पढ़ें – POPULATION CONTROL: भारत की चुनौतियों वाली लिस्ट में शामिल है।
Bharat Ka Naya Naksha – पिछले शनिवार को भारत सरकार ने एक नया नक्शा जारी करने के साथ एक बयान भी दिया। देश की सरकार ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ही अध्यादेश में जम्मू-कश्मीर और लदाख की सीमा को निर्धारित कर दिया है।