शाबाश!Nirmal Purja – दुनिया की 14 सबसे ऊँची चोटियों को सबसे कम टाइम पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया

0
645
Nirmal Purja

Nirmal Purja: देश में बहुत से लोग हैं जो पर्वतारोही बनना चाहते हैं। अब, नेपाल के पर्वतारोही Nirmal Purja ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड बना कर अपने नाम किया है। मंगलवार को उन्होंने दुनिया की 14 सबसे ऊँची चोटियों को सबसे कम टाइम में पूरा किया है। उन्होंने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया ‘मिशन एचीव्ड’ पर भी साझा की है।

Nirmal Purja ने 8 हज़ार मीटर से दुनिया की सबसे ऊँची चौदह पर्वत चोटियों को सिर्फ सात महीने में पूरा कर लिया था। सोशल मीडिया पर साझा की गयी चोटी शीशपंगमा को फतह करने की भी बात कही है। Nirmal Purja से पहले पोलैंड के पर्वतारोही जेरेज कुकुकजा ने साल 1987 में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। उन्हें अपना लक्ष्य पूरा करने में सिर्फ 7 साल 11 महीने और 14 दिनों का वक़्त लगा था।

इस रिकॉर्ड को हासिल करने के पहले हिस्से में Nirmal Purja ने कई चोटियों को भी पार किया था। उन्होंने अन्नपूर्णा, धौलागिरि, कंचनजंगा, एवेरेस्ट, ल्होत्से और मकालू पर चढ़ाई करी। इसके बाद प्रोजेक्ट के दूसरे पार्ट को पूरा करने के लिए पाकिस्तान चले गए थे। पाकिस्तान में उन्होंने 8,125 मीटर ऊँचे नंगा पर्वत की चढ़ाई की थी।

Nirmal Purja: सितंबर महीने में उन्होंने अपने आखिरी चरण को शुरू करने के बाद चो ओयू और मनासलू को एक हफ्ते के अंदर ही फतह कर लिया था। Nirmal Purja ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, जब उन्होंने पहले अपनी इस योजना के बारे में दूसरों को बताया, तो हर व्यक्ति मुझ पर हंस रहा था और सिर्फ यह कैसे संभव होगा ? इस पर उन्होंने एक ही जवाब दिया था कि यह अपनी क्षमता पर भरोसा करने के बारे में है। इसके लिए आपको हमेशा सकारात्मक मानसिकता रखने की जरुरत होती है, इसका कारण यह है कि कभी-कभी चीज़ें गलत हो सकती हैं।

अगर हम Nirmal Purja के बारे में बात करें तो, जब वह 5 साल के थे, तो उनका परिवार नेपाल के वेस्टर्न हिल्स से दक्षिण में मौजूद जिले चितवन में जा कर रहने लगे थे। वह कहते हैं, ‘मेरे गाँव में स्कूली शिक्षा अच्छी नहीं थी। इसी कारण से मेरा परिवार उस इलाके से चला गया था जिससे मेरे और मेरे भाई-बहनों की पढ़ाई अच्छी तरह से हो जाए।’ निर्मल ने अपनी स्कूली शिक्षा भारत के स्मॉल हैवेन बोर्डिंग स्कूल में पूरी की। यहाँ उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना अच्छा नाम कमाया था। जानने के लिए जुड़े रहे टेलपोस्ट के साथ।