भारत में वन प्लस (one plus) 6टी (T) की बिक्री शुरू, लेने से पहले जानें ये बातें

0
663
वन प्लस 6 टी

स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कुछ साल पहले आई चाईनीज़ कंपनी का एक और ब्रैंड वन प्लस ने दुनिया भर में अपनी लोकप्रियता को बढ़ा दिया है | कल इसी कंपनी का एक और नमूना लॉन्च हुआ है जिसका लोगो को बेसबरी से इंतज़ार था | पर अब ये इंतज़ार खत्म हो चूका है वन प्लस 6 टी बिकने लिए पूर्ण रूप से तैयार है | वन प्लस ने अपनी कंपनी के और मॉडल के मुकाबले इस फ़ोन को सबसे बेहतरीन बताया है | यह फ़ोन का स्वागत दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के एक समारोह में हुआ | जानिये बेहतरीन तकनीक वाले इस फ़ोन के आकर्षित फीचर !!!

 

वन प्लस 6 टी में क्या क्या होगा ख़ास ?

शुरुआत करते है फ़ोन के ऊपरी हिस्से से मतलब की डिस्प्ले से फ़ोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गयी है | फोन में 6. 41 की डिस्प्ले है जो की फुल ऑप्टिक एमोलेड है |   फ़ोन की डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है | इस फ़ोन की ऊपर वाले हिस्से में कुछ शॉर्टकट्स भी मौजूद है |

 

स्टोरेज और कीमत

फ़ोन की 6 जी बी रैम और 128 जी बी स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 37,999 रूपए है व 8 जी बी रैम और 128 जी बी स्टोरेज वाले फ़ोन का मूल्य 41,999 है | वहीं 8 जी बी रैम और 256 जी बी स्टोरेज की कीमत 45,990 होगी | फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 नवीनतम प्रोसेसर भी उपलब्ध रहेगा |

 

बेमिसाल कैमरा होगा वन प्लस 6 टी में

वन प्लस अपने बेहतरीन कैमरे के लिए मशहूर है इसी बिच 6 टी में ड्यूल एल ई डी फ़्लैश के साथ फ़ोन में 16 मैगपिक्सेल प्राइमरी व 20 मैगपिक्सेल सेकेंडरी रियर कैमरा है | फ़ोन के आगे की तरफ 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा दिया गया है | जो आम फोटो को चार चाँद लगा देगा |

 

अभी दुकानों पर नहीं मिलेग ये फ़ोन

वन प्लस ने ऑनलाइन शॉपिंग में मशहूर अमेज़न कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है जिसमे ये तय हुआ है की वन प्लस 6 टी 2 नवंबर से केवल अमेज़न से ही खरीदा जा सकता है | जिसके लिए ग्राहकों को प्री बुकिंग करवानी पड़ेगी |

 

खरीद पर जाने स्पेशल ऑफर्स जो बचा देंगे आपके पैसे

amazon cashback and bank offers

वन प्लस ने ऑनलाइन ख़रीदने वाले ग्राहको के लिए बहुत आकर्षित ऑफरों का प्रबंध किया है जिससे कस्टमर की जेब कम ढीली होगी |

 डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा कैश बेक ऑफर, तीन महीनो तक इ एम आई  पर नहीं देने होंगे पैसे,  amazon.in से खरीदे गए फ़ोन पर 500 रूपए तक की मिलेगी छूट |