‘माथे पर पूंछ’ वाला एक डॉगी हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल….

0
494
Picture of Little Puppy Narwhal

Picture of Little Puppy Narwhal: अमेरिका के मिसौरी में सड़क किनारे 10 हफ्ते का एक ऐसा डॉग पपी (puppy) मिला जो अपने विचित्र रूप को लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल इस डॉगी के माथे यानि फोरहेड पर एक पूंछ है। बता दें, इस डॉगी को अमेरिका के रेस्क्यू ऑर्गनाइजेशन मैक मिशन ने रेस्क्यू किया था।

साथ ही रेस्क्यू ऑर्गनाइजेशन मैक मिशन ने इस डॉगी की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखते ही लोगों ने इस फोटो को लाइक और शेयर करना शुरु कर दिया।

रेस्क्यू ऑर्गनाइजेशन मैक मिशन ने रखा पपी का नाम

लोग इस विचित्र डॉगी को बेहद पसंद कर रहें हैं, जिसकी वजह से ये पपी सोशल मीडिया पर एक सेलिब्रिटी बन गया है, और फिलहाल इसके फैंस की लिस्ट बढ़ती जा रही है। वहीं रेस्क्यू ऑर्गनाइजेशन के लोगों ने इस डॉगी को एक नया नाम दिया हैं, जो की ‘नरवाल द लिटल मैजिकल फरी यूनिकॉर्न’ है, मिशन के लोग इस पपी का काफी ख्याल रख रहे हैं। 

Picture of Little Puppy Narwhal
Picture of Little Puppy Narwhal

वहीं मैक मिशन के संस्थापक ने फेसबुक पर मैक द पिटबुल के ऑफिशल पेज के जरिये पपी नरवाल को लेकर कहा कि नरवाल होनी इस अतिरिक्त पूंछ पर ध्यान नहीं देता हैं बल्कि वो और डॉगी और पपी की तरह एक खुश और हेल्थी पपी हैं। बता दें, नरवाल की यह विशेष पूंछ असली पूंछ जैसी ही दिखती है, लेकिन ये उसे हिला नहीं सकता है।

Picture of Little Puppy Narwhal
Picture of Little Puppy Narwhal

नहीं हैं पूंछ को हटाने की जरूरत

रिपोर्ट के अनुसार माथे की इस पूंछ का शरीर के अन्य अंगों से कोई जुड़ाव नहीं है। ना ही इसका कोई खास प्रभाव है। तो इससे नरवाल को कोई भी परेशानी या दिक्कत नहीं होने वाली। इसीलिए इस पूंछ को हटाने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि इस जांच में नरवाल के माथे पर पूंछ होने का कोई मेडिकल कारण भी पता नहीं चला है।

गौरतलब हैं, इंटरनेट पर सेलिब्रिटी बनें इस प्यारे पपी को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। यह प्यार सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं हैं। बल्कि कई लोगों ने इस पपी को अपनाने की इच्छा भी जाहिर की है।

लेकिन मैक के कार्यकर्ता का कहना हैं, कि अभी पपी नरवाल को गोद नहीं दिया जा सकता। लेकिन लोगों का नरवाल के लिए प्यार देख उन्होंने कहा हैं, कि वो ज्यादा दिन तक किसी को रोक नहीं पाएंगे। इसलिए मैक टीम ने आश्वाशन दिया हैं, कि पपी के ठीक होने और टीकाकरण पूरा होने के बाद उसे गोद दे दिया जाएगा।