पीएम मोदी अपने ही सांसदों से नाराज़, बीजेपी संसदीय दल सभा में न आने पर दी कड़ी चेतावनी

0
418
बीजेपी संसदीय दल

मंगलवार को लोकसभा चुनाव जीतने का बाद बीजेपी संसदीय दल की पहली मीटिंग हुई। सदन में अनुपस्थित रहे सांसदों के लिए पीएम मोदी नाराज रहे। उन्होंने तीन तलाक बिल के दौरान सांसदों की इसी प्रतिक्रिया का जिक्र किया ।

उन्होंने सांसदों से कहा कि अगर अमित शाह आपकी रैली के लिए आएं और आखिरी समय पर मौजुद न हों तो आपको कैसा लगेगा। इसी बीच पीएम ने लोकजनशक्ति पार्टी एलजेपी के सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के काम की तारीफ़ करी कि किस तरह वो अपने हर भाषण के लिए तैयार रहते हैं। यह भी कहा कि चिराग़ पासवान संसद की महत्वपूर्ण प्रक्रिया व चर्चा में भाग लेते हैं।

सांसदों से प्रथानमंत्री ने संसद को सीखने की जगह बताया और कहा कि सीखने वाला ही सम्मानीय होगा। सांसद सिर्फ बयान न दें बल्कि सेवा कार्य भी करें।

बीजेपी संसदीय दल बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद एक सीखने की जगह है, जो सीखेगा उसका ही सम्मान होगा। नए सांसदों को संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद सिर्फ बयानबाजी न करें और सेवा काम में जुटें। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि हर बूथ में सांसद पांच पेड़ लगाएं, यानी पंचवटी।

इसके साथ ही उन्होंने सभी सांसदों को 5 पेड़ यानी पंचवटी हर बूथ पर लगाने को कहा।

उनका कहना था कि सांसद की अपने क्षेत्र में अलग पहचान होनी चाहिए। अलग पहचान बनाने के लिए सेवा करनी होगी। साथ में हिदायत भी दी कि अख़बार में छपने के और टीवी में दिखने से बचें।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने आगामी विषयों पर भी चर्चा की, गौरतलब है की भाजपा अपने विजय अभियान को और आगे ले जाना चाहती है। अगर सही अनुशाशन नहीं रहा तो यह काफी मुश्किल होगा, सांसदों को फटकार लगाने से प्रधानमंत्री ने अपना रुख साफ कर दिया है की वे अब किसी भी गैर जिम्मेदार कदम को हलके मे नहीं लेंगे। उम्मीद है की बीजेपी सांसद इस बात से कुछ सबक लेंगे और गंभीरता से संसद के कार्यों में भाग लेंगे।