‘साध्वी प्रज्ञा’ का कोई भी बयान देना,आखिर क्यों बन जाता है भाजपा के लिए मुसीबत

0
762
Pragya Thakur Refers Nathuram Godse DESHBHAKT

Pragya Thakur Refers Nathuram Godse as DESHBHAKT- भारतीय जनता पार्टी की सांसद ने बुधवार को फिर से एक टिप्पणी कर दी है। उन्होंने लोकसभा में देश के राष्ट्रपिता, महात्मा गाँधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कह दिया। फिर, क्या था, एक बार फिर से, भाजपा सांसद मीडिया में अलग दर्जे पर ही छा गई।

उनके इस बयान पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पर सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का यह बयान बिलकुल निंदनीय है। पार्टी कभी भी इस तरह के बयान के समर्थन में नहीं है और न ही कभी करती। पार्टी के लोग इस तरह की विचारधारा के समर्थन में नहीं है। ऐसे में, पार्टी के सभी लोगों ने मिलकर उन्हें रक्षा मामले की सलाहकार से हटाने का फैसला लिया है। इसके साथ, संसद के मौजूदा सत्र में इन्हें संसदीय दल की बैठक में आने की अनुमति नहीं होगी।’

Pragya Thakur Refers Nathuram Godse as DESHBHAKT

चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने यह टिप्पणी सदन में कब की –

गत बुधवार को लोकसभा में डीएमके सांसद ए. राजा से एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक बात काही। उनका कहना था, ‘महात्मा गाँधी हत्याकांड में जब अपीलीय अदालत में अपील दायर की गई थी तब गोडसे ने एक बयान दिया था। मैं उसके कुछ वाक्य पढ़ने की अनुमति चाहूंगा… मैं उद्धृत करता हूँ…’

Pragya Thakur Refers Nathuram Godse as DESHBHAKT- इतने में ‘साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर’ ने अपनी एक बात कह दी। ‘साध्वी प्रज्ञा’ का नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कहना मुद्दा बन गया।’साध्वी प्रज्ञा’ ने कहा, आप इस तरह से एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते। इसके बाद, सदन में हंगामा शुरू हो गया। बहरहाल, ‘साध्वी प्रज्ञा’ के इस बयान को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है।

देश की मीडिया ने जब साध्वी प्रज्ञा से इस बारे में पुछा की उन्होंने यह बात क्यों कही, तो उन्होंने यही बोला कि आप पहले पूरा बयान सुनिए। मैं कल जवाब दूंगी।

जिस बिल की माँग कर रहा था ‘थर्ड जेंडर’, अब क्यों कर रहा है उसी बिल का विरोध

इससे पहले भी लोकसभा के चुनाव के दौरान, साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। तब भी यह बात चर्चा में आ चुकी थी। उस समय पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उनके पक्ष में यह कहा था कि यह उनका निजी विचार है। इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं। ऐसे में, उन्होंने अपने यह बयान वापस ले लिए हैं और वह इस बात की मांफी की मांग रही हैं।

इसके बाद, भाजपा की यह सांसद चुनाव जीत गयीं। उन्होंने कांग्रेस के नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराया था।

अभी कुछ ही वक़्त पहले, प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति के मेंबर के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। कमेटी में 21 सांसद होंगे और इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लीड करेंगे। प्रज्ञा ठाकुर, 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी हैं।