रोहित शर्मा हो सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान

0
361
क्रिकेट

वर्ल्ड कप २०१९ के सेमीफाइनल में नई ज़ीलैण्ड के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया को हार मिली। इस मैच से सभी को उम्मीद थी की इस बार वर्ल्ड कप इंडिया अपने घर लाएगी। महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज भी इस मैच से काफी परेशान दिख रहे हैं।

अब खबर आ रही है की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पद सकता है। सूत्रों के मुताबिक़ खबर है की रोहित शर्मा को वन-डे और टी -२० का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन कोहली टेस्ट मैच के कप्तान बन सकते हैं। माना जा रहा है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-२० वर्ल्ड कप और २०२३ में भारत में ही वन डे विश्व कप खेला जाएगा इसीलिए रोहित शर्मा को यह पद सौंपा जा रहा है।


विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ही उनका यह कप्तानी संभालते हैं। पिछले साल का एशिया कप जीताने वाले भी बतौर कप्तान हिटमैन रहे।

धोनी हो सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में चर्चा खूब हो रही है. उनको लेकर आ रही ख़बरों में यह कहा जा रहा है की टीम में से उन्हें बाहर निकाला जा सकता है और इसकी वजह उनका खेल में धीमा प्रदर्शन है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ बताया की वर्ल्ड कप २०१९ में बल्लेबाजी में धोनी की धीमे प्रदर्शन के कारण चयनकर्ता एमएसके प्रसाद उनसे मुलाक़ात करेंगे कहा जा रहा है की धोनी को टीम से बाहर निकालने की भी बात हो रही है। उन्होंने कहा की धोनी को खुद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। उनका साफ़ कहना था की उन्हें जो हासिल करना था वो हासिल कर चुके हैं अब दूसरे खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए।