Saand ki aankh: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म सांड की आंख की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। जहाँ ट्रेलर देखने के बाद लोग तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की तारीफ करते नजर आए। वहीं कुछ लोगो को नहीं पसंद आई फिल्म की स्टार कास्ट। असल में, कुछ लोगों को तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर का यह 60 साल का किरदार निभाना नहीं पसंद आया।
दरसअल, लोगों के मुताबिक एक्ट्रेस इस रोल के लिए बहुत छोटी हैं। लोगो की इन बातों को सुन अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने परेशान होके आखिरकार दिए यह बयान।
Saand ki aankh: तापसी का बयान- ऐसा है, तो छोड़ देंगी एक्टिंग
एक इंटरव्यू के दौरान इन सब बातों को लेके जब किया गया तापसी से सवाल तो उन्होंने कहा- ऐसा है, तो एक काम करती हूँ, क्यों ना मैं एक्टिंग ही छोड़ देती हूँ। या फिर सिर्फ वही किरदार निभाती हूँ, जिनमें मुझे दिल्ली की लड़की का रोल मिले या फिर कम उम्र की? उन्होंने कहा एक एक्टर के तौर पर मुझे हर उम्र हर किरदार के लिए तैयार रहना होगा, तभी हम बेहतर कलाकार बन सकते हैं।
Saand ki aankh: भूमि पेडनेकर ने भी कही ये बात
तापसी से पहले इस मसले पर आ चुका है, भूमि पेडनेकर का बयान। भूमि पेडनेकर ने कहा- ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, जब कोई एक्टर अपने से ज्यादा उम्र का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने अनुपम खेर की फिल्म सारांश और मदर इंडिया में नरगिस के किरदार की तारीफ करते हुए कहा- जब हम अपनी उम्र से कम के रोल निभा सकते हैं तो बड़ी उम्र के किरदारों में क्या दिक्कत है?
बता दें, इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी काफी नाराज़ हुई थी। उन्होंने कहा थी- की कम से कम हमारे उम्र के रोल तो हमारे लिए छोड़ दो।