क्या वाकई ये बदल देगा सेनेटरी पैड्स के इस्तेमलाल को, जानिए क्या है मेन्स्ट्रुअल कप्स

0
698
मेन्स्ट्रुअल कप्स

मेन्स्ट्रुअल कप्स: महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म के समय तकलीफ और परेशानियों से निजाद पाने के लिए एक नयी तकनीक आ गयी है  जिसे मेन्स्ट्रुअल कप्स के नाम से बताया जा रहा है 

पीरियड्स के दिन एक लड़की या महिला के लिए बहुत ही मुश्किल भरे होते है इन दिनों के दौरान महिला सिर्फ असहज नहीं रहती है बल्कि बार बार दाग लगने का डर भी रहता है उसके मन में , साथ ही साथ हर 5 से 6 घंटे में पैड बदलने की टेंशन और ऊपर से मूड स्विंग होने की समस्या | कितना ज्यादा दर्द महिलाओं को ये दर्द सहना पड़ता है ये सिर्फ एक महिला ही समझ सकती है कई महिलाये सोचती है सेनेटरी पेड्स बदलने की झंझट से पीछा छुट जाए तो अच्छा हो तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक विकल्प लेकर आये है वो है मेन्स्ट्रुअल कप्स।

क्या है आखिर  मेन्स्ट्रुअल कप्स ?

मेन्स्ट्रुअल कप्स से आपको बार बार पेड्स बदलने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है क्यूंकि ये आपके पीरियड के ब्लड को पेड्स की तरह सोखता नहीं है बल्कि इकठठा करता है इसे यूज़ करने से पहले 10 मिनट पानी में उबाल ले , कई महिलाओं ने इसको यूज़ किया और उन्हें ये पसंद भी आया |


आप एक या दो कप ले सकती है उसके बाद आपको हर महीने मेडिकल स्टोर पर नहीं जाना पड़ेगा क्यूंकि इन कप्स को हम 5 से 10 साल तक यूज़ कर सकते है | इसका एक फायदा ये भी है की आप इसको साफ़ करके यूज़ में सकती है इसको पेड्स की तरह फेकना नहीं पड़ता है और ना ही दाग लगने का डर रहता है और एक फायदा है की इसे लगाने के बाद आप कुछ भी कर सकती है आप अपनी पसंद की वाइट ड्रेस भी पहन सकती है कोई दाग नहीं लगेगा आपकी वाइट ड्रेस में |

अब आपके मन में आ रहा होगा की इसे इस्तेमाल कैसे किया जाए तो इसे इस्तेमाल करना बहुत ही इजी है पहली बार इस्तेमाल करने पर थोडा डर लगता है इसे आप फोल्ड करके अपने प्राइवेट पार्ट में डाल सकते है और इस्तेमाल के बाद इसे बहार निकाल सकती है ये अलग अलग तरह के हर साइज़ में उपलब्ध है आप किसी भी साइज़ में इसको चुन सकती है |


इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की कोई भी परशानी नहीं होती है बाद एक लम्बी सांस लीजिये और इसे फिट कर लीजिये और ये पेड्स से अच्छा सुझाव है इससे हमारी सेहत और पर्यावरण दोनों ही बचे रहते है इसलिए आपको ये ही यूज़ करना चाहिए जिससे हमारा प्रयावरण सुरक्षित रहे |